कहलगांव : कहलगांव, शिवनारायणपुर, पीरपैंती, एकचारी, सन्हौला से हरी मिर्च लेकर जाने वाले ट्रकों को अब भागलपुर स्थित विक्रमशिला सेतु से पूर्व नो इंट्री नहीं रोका जायेगा. हरी मिर्च कृषक संघ के प्रतिनिधिमंडल की व्यथा सुनने के बाद यह का निर्देश डीएम व एसएसपी ने यह आदेश जारी किया है.
इस आदेश के बाद बुधवार को हरी मिर्च लदे कई ट्रक नो इंट्री में भी विक्रमशिला सेतु से गुजरे. संघ के अध्यक्ष सरयुग मंडल, प्रखंड जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष दिवाकर सिन्हा, मथुरापुर जदयू पंचायत अध्यक्ष दिनकर कुमार ने बताया कि गत शनिवार को 50 से भी अधिक हरी मिर्च कृषकों ने पीरपैंती के विधायक रामविलास पासवान के नेतृत्व में डीएम से मिल कर अपनी व्यथा सुनायी थी. किसानों ने कहा था कि नो इंट्री में रोके जाने से प्रतिदिन आठ सौ से एक हजार टन हरी मिर्च मंडियों में पहुंचने से पहले ही बरबाद हो जाती है. इससे किसानों को भारी नुकसान होता है.