क्हलगांव : स्थानीय महादेव शंकर लाल कटारुका सरस्वती विद्या मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर आदि गुरु महर्षि वेद व्यास की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह ने दीप जला कर किया. वरीय शिक्षक अरविंद कुमार सिंह ने जीवन में गुरु […]
क्हलगांव : स्थानीय महादेव शंकर लाल कटारुका सरस्वती विद्या मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर आदि गुरु महर्षि वेद व्यास की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह ने दीप जला कर किया. वरीय शिक्षक अरविंद कुमार सिंह ने जीवन में गुरु की महत्ता पर विचार रखे.
विद्यालय के छात्रों ने भी उद्गार व्यक्त किये. साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. उपप्राचार्य अंजनी सिंह ने गुरु–शिष्य परंपरा पर आधारित स्वरचित कविता पाठ किया. कार्यक्रम प्रमुख लालमुनि सिंह के नेतृत्व में विद्यालय के सभी आचार्यों के द्वारा विद्यालय प्रक्षेत्र में पौधरोपण भी किया गया.
गुरु–पूर्णिमा पर गंगा स्नान : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में पवित्र डुबकी लगायी. आज से शुरू हो रहे पवित्र व धार्मिक माह के पूर्व शारीरिक शुद्धि के लिए भी लोगों ने गंगा स्नान किया. हालांकि बढ़े गंगा एवं तेज धार के कारण बहुतों ने गंगा स्नान से परहेज करते हुए घर में ही स्नान किया. इसके साथ ही शिव को समर्पित सावन माह शुरू हो गया. कांवरियों का बाबा बासुकीनाथ जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया.