21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से शहर पानी-पानी, बढ़ी परेशानी

भागलपुर : बारिश के कारण पूरे शहर में रविवार को जगह-जगह जल जमाव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कुछ देर के लिए लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. भोलानाथ पुल के नीचे से गुजरने में लोगों को बहुत परेशानी हुई. इस पुल के नीचे से गुजरनेवाली सड़क पर पानी […]

भागलपुर : बारिश के कारण पूरे शहर में रविवार को जगह-जगह जल जमाव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कुछ देर के लिए लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. भोलानाथ पुल के नीचे से गुजरने में लोगों को बहुत परेशानी हुई. इस पुल के नीचे से गुजरनेवाली सड़क पर पानी और नाले से निकला कीचड़ भरा था और इस नारकीय स्थिति में ही दिन भर आम जन वाहनों से और पैदल गुजरे. शवयात्रा में शामिल लोगों को काफी परेशानी हुई.
सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत मंडल ने बताया कि नियमित नाले की उड़ाही नहीं होने के कारण प्रोफेसर कॉलोनी, परबत्ती लेन समेत लब्बू पासी लेन, लोअर जमटिकरी रोड में जल जमाव की समस्या बनी रही. बरसात के दिनों में जल जमाव स्थायी समस्या बन
गयी है.
नरगा के समीप वार्ड आठ अंतर्गत डिक्रुज लेन मुसलिम टोला में नाला का निर्माण नहीं करने पर सड़क पर जल जमाव हुआ. चंपानगर अंतर्गत चमरू साह लेन, हाड़ी लेन, मकदूम शाह दरगाह लेन, सरदारपुर, अबीर मिश्र लेन आदि स्थानों में क्षेत्र के बनावट में गड़बड़ी से जल जमाव हुआ.
गढ़कछारी, सिलाटर, लालू चक, बाबू टोला में जगह-जगह गड्ढे होने के कारण एवं कूड़े-कचरे के नाले में भरे होने से जल जमाव हुआ. सराय अंतर्गत बाजिद अली शाह लेन एवं रिकाबगंज बस्ती में नाले का पानी सड़क पर बहा. छात्र अनुज कुमार ने बताया कि इसी रास्ते से रोज ट्यूशन पढ़ने जाते हैं, बारिश के दिनों में रास्ता बदलना पड़ता है. वहीं वार्ड 14 में असानंदपुर से कंपनीबाग तक सड़क व नाला व्यवस्थित नहीं होने पर सड़क पर नाले का पानी बहा. तातारपुर में मुसाफिरखाना के समीप गली में जल जमाव होता है. संकरी नाली होने के कारण यहां का पानी ठीक से नहीं निकल पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें