10 अपराधियों पर लग सकता है सीसीए
Advertisement
जेल में बंद कुख्यात पर लगेगा सीसीए
10 अपराधियों पर लग सकता है सीसीए पुलिस प्रशासन ने शुरू की विधि व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद सिटी डीएसपी तैयार कर रहे कुख्यात अपराधियों की सूची भागलपुर : विधि व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद पुलिस प्रशासन ने शुरू कर दी है. शहर में बढ़ रहे अपराध को लेकर पुलिस प्रशासन ने ब्लू प्रिंट तैयार […]
पुलिस प्रशासन ने शुरू की विधि व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद
सिटी डीएसपी तैयार कर रहे कुख्यात अपराधियों की सूची
भागलपुर : विधि व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद पुलिस प्रशासन ने शुरू कर दी है. शहर में बढ़ रहे अपराध को लेकर पुलिस प्रशासन ने ब्लू प्रिंट तैयार किया है. जेल में बंद अपराधियों को एक साल और जेल में ही रखने की तैयारी की जा रही है. जेल में बंद लगभग 10 कुख्यात पर सीसीए लगाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. 10 लोगों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. संबंधित थाना से संपर्क कर आपराधिक मामलों में हुए केस की सूची तैयार की जा रही है.
सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर ने बताया कि जेल में बंद 10 कुख्यात पर सीसीए एक्ट लगाने की तैयारी चल रही है. जिले के विभिन्न थानों से जेल बंद अपराधियों के आपराधिक मामले में की गयी प्राथमिकी की सूची मंगायी जा रही है. जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर वरीय अधीक्षक को सौंपा जायेगा.
एसएसपी ने कहा : एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि जेल में बंद कुख्यात अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सीसीए लगाया जायेगा. जल्द ही उन अपराधियों की सूची डीएम को भेजी जायेगी. डीएम से मंजूरी मिलते ही सूची हाई कोर्ट भेज दी जायेगी, ताकि उन अपराधियों को छह से एक साल तक जेल में ही रहना पड़े. उन्होंने कहा कि किसी हालत में अपराध करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. शहर में विधि व्यवस्था बनी रहे, इसे लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर है.
क्या है क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) : सीसीए दो प्रकार के होते हैं. 12(2) सी और सीसीए (3). 12(2) सी में कुख्यात अपराधियों को जिला बदर करने का प्रावधान है. अपराधी एक दर्जन गंभीर मामले में शामिल हो, या एक साल में दो से तीन बड़े कांड किये हो. इसमें किसी कांड में अपराधी जमानत के लिए अर्जी दिया हो. हाई कोर्ट में पुलिस द्वारा सीसीए के तहत आवेदन करने पर छह माह से एक साल तक अपराधी को जमानत नहीं देने का प्रावधान है. सीसीए(3) के अंतर्गत अपराधी को एक थाना से दूर दराज के थाना में रोजाना हाजिरी लगानी होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement