जलस्तर में वृद्धि जारी. कहलगांव में चेतावनी स्तर के पार पहुंची गंगा
Advertisement
चौर क्षेत्र में घुसा पानी, तौफील में कटाव
जलस्तर में वृद्धि जारी. कहलगांव में चेतावनी स्तर के पार पहुंची गंगा गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. शुक्रवार को कहलगांव में गंगा चेतावनी स्तर के पार पहुंच गयी. इस कारण प्रखंड के चौर क्षेत्र में पानी घुस रहा है. कहलगांव : गंगा के जलस्तर में लगातर वृद्धि होने से किसानों को चिंता […]
गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. शुक्रवार को कहलगांव में गंगा चेतावनी स्तर के पार पहुंच गयी. इस कारण प्रखंड के चौर क्षेत्र में पानी घुस रहा है.
कहलगांव : गंगा के जलस्तर में लगातर वृद्धि होने से किसानों को चिंता सताने लगी है कि कहीं उन्हें अपनी फसल परिपक्व होने से पहले ही काटनी न पड़े. गंगा बसे लोगों को अपने घर कटने का डर सता रहा है. बीरबन्ना पंचायत के तौफिल में कटाव शुरू हो गया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि अट्ठावन दियारा स्थित विद्यालय कटाव के मुहाने पर आ गया है. यह गंगा से सौ फीट की दूरी पर ही रह गया है.
आज रुक सकता है जलस्तर बढ़ने का सिलसिला : केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार कहलगांव में गंगा का जलस्तर शाम सात बजे 30.160 मीटर था, जो चेतावनी स्तर 30.090 मीटर से 07 सेमी ऊपर है. जल आयोग के कर्मियों के अनुसार प्रत्येक दो घंटे में एक सेमी पानी बढ़ रहा है. संभावना है कि शनिवार को दिन में जलतस्तर में वृद्धि रुक जायेगी और पानी स्थिर हो जायेगा. यहां खतरे का निशान 31.090 मीटर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement