24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंपा-भैना पुल का निर्माण : गंगा का जल स्तर घटेगा, तो शुरू होगा काम

भागलपुर : भैना और चंपा पुल का निर्माण अब गंगा का जल स्तर घटने के बाद शुरू होगा. गंगा का जल स्तर बढ़ने से चंपा पुल के लिए मिट्टी जांचने आयी दयाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियरों की टीम वापस हो गयी है. अतिक्रमण हटने के बाद भैना पुल के लिए भरा जा रहा मिट्टी कार्य […]

भागलपुर : भैना और चंपा पुल का निर्माण अब गंगा का जल स्तर घटने के बाद शुरू होगा. गंगा का जल स्तर बढ़ने से चंपा पुल के लिए मिट्टी जांचने आयी दयाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियरों की टीम वापस हो गयी है. अतिक्रमण हटने के बाद भैना पुल के लिए भरा जा रहा मिट्टी कार्य भी प्रभावित हो गया है. कांट्रैक्टर के अनुसार जिस स्थान पर कार्य होना है, वहां गंगा का पानी भर गया है. इस वजह से अब बरसात तक केवल ऊपरी तौर पर जो कार्य होने वाले होंगे, उसे पूरा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पुल के गार्डर को ठीक किया जायेगा. इधर, दोनों पुल का डिजाइन तैयार कर लिया गया है और इसे स्वीकृति के लिए भी भेजा दिया गया है.

गंगा का जलस्तर बढ़ा, फिर 50 फीट पानी में समाया बोल्डर पिचिंग
सबौर. गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. सबौर में इंजीनियरिंग कॉलेज से जियाउद्दीनपुर चौका गांव तक कटाव निरोधी कार्य अब धीरे-धीरे बेकार साबित हो रहा है. यहां जल संसाधन विभाग के लाख प्रयास के बावजूद कटाव का तांडव जारी है. विभाग एक जगह एनसी डाल बोल्डर पिचिंग को पानी में बहने से रोकने की कोशिश करता है, तो दूसरी जगह कटाव शुरू हो जा रहा है. गुरुवार को भी लगभग 50 फीट से अधिक बोल्डर पिचिंग ढह कर पानी में समा गया. सोमवार को लगभग 50 मीटर से अधिक बोल्डर पिचिंग ढह कर पानी में समा गया था. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पूरब व पश्चिम तरफ जहां जहां वर्टिकल रूप से बोल्डर पिचिंग हुआ वहां ढहने की संभावना है. बीच में स्लाेपिंग अधिक रहने से ढहने की संभावना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें