भागलपुर : ब्रेक डाउन और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सहित विभिन्न कारणों से शहर में 80 फीसदी इलाके की बिजली पूरी तरह से ठप रही. सबसे ज्यादा परेशानी नाथनगर इलाके के लागों को हुई. यहां लगभग 23 घंटे में बमुश्किल साढ़े पांच घंटे भी निर्बाध रूप से बिजली नहीं मिली. बुधवार रात लगभग दो बजे […]
भागलपुर : ब्रेक डाउन और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सहित विभिन्न कारणों से शहर में 80 फीसदी इलाके की बिजली पूरी तरह से ठप रही. सबसे ज्यादा परेशानी नाथनगर इलाके के लागों को हुई.
यहां लगभग 23 घंटे में बमुश्किल साढ़े पांच घंटे भी निर्बाध रूप से बिजली नहीं मिली. बुधवार रात लगभग दो बजे आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 ब्रेक डाउन हो गया. इस वजह से जगदीशपुर सहित नाथनगर की बिजली ठप हो गयी. नाथनगर में सुबह छह घंटे, तो दोपहर डेढ़ बजे से साढ़े 11 घंटे बिजली ठप रह गयी.
बाल्टी कारखाना चौक पर तार टूटा : बाल्टीकारखाना चौक पर बुधवार रात लगभग तीन बजे तार टूट कर गिरा और मिरजानहाट की बिजली तीन घंटे बंद रह गयी.
शिवपुरी कॉलोनी : टूटा तार, मिरजानहाट फीडर की बिजली ठप- गुरुवार रात लगभग नौ बजे शिवपुरी कॉलोनी में तार टूट कर गिर गया. इस वजह से मिरजानहाट फीडर की बिजली बंद हो गयी. बिजली बंद होने से अलीगंज से लेकर इशाकचक का इलाका अंधेरे में डूब गया. रात 12 बजे जब आपूर्ति बहाल हुई, तो लोगों ने राहत महसूस किया.
मोजाहिदपुर पावर हाउस : मोजाहिदपुर पावर हाउस की लाइन बार-बार ट्रिप करने की वजह से रेलवे और हाॅस्पिटल की बिजली प्रभावित रही. मोजाहिदपुर से लेकर विक्रमशिला कॉलोनी तक लोगों को परेशानी हुई.
आज मायांगज फीडर रहेगा बंद:
शुक्रवार को मायागंज फीडर की बिजली दोपहर 11 से दो बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस कारण जेएलएनएमसीएच सहित आसपास इलाके को उक्त समय में बिजली नहीं िमलेगी.