भागलपुर : इस बार 19 जुलाई को भागलपुर के लाजपत पार्क में शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया द्वारा सातवां गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जायेगा. परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के शिष्य इसकी तैयारी में जुट गये हैं. पहली बार भागलपुर शहर के लाजपत पार्क में आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.
गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु का आशीर्वाद ज्ञानवर्धक एवं कल्याणकारी होता है. लाजपत पार्क में प्रवेश द्वार, धर्म मंच, आसन, आमलोगों के लिए पंडाल, भंडारा पंडाल ,आदि की रूप-रेखा तय कर ली गयी है. कार्य प्रारंभ में लोग जुटे हुए हैं. गुरु पूर्णिमा के दिन शिष्यगण गुरु जी से आशीर्वाद के साथ प्रसाद ग्रहण कर उस दिन का उपवास निस्तार करते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक दुर दराज के शिष्य गण 18 जुलाई को ही काफी संख्या में पहुंच जायेंगे.