17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामला इंजीनियरिंग कॉलेज में छेड़खानी का 24 घंटे में देना होगा आरोपी को जवाब

सबौर/भागलपुर: इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्राओं से छेड़खानी मामले में प्रबंधन ने आरोपित छात्र से शोकॉज पूछते हुए 24 घंटा के अंदर जवाब मांगा है. वहीं आरोपी छात्र के अभिभावक को भी पत्र देकर कॉलेज बुलाया गया है. अन्य लोगों से बातचीत से मिली जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर को छात्रों द्वारा किये गये हंगामे के […]

सबौर/भागलपुर: इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्राओं से छेड़खानी मामले में प्रबंधन ने आरोपित छात्र से शोकॉज पूछते हुए 24 घंटा के अंदर जवाब मांगा है. वहीं आरोपी छात्र के अभिभावक को भी पत्र देकर कॉलेज बुलाया गया है.

अन्य लोगों से बातचीत से मिली जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर को छात्रों द्वारा किये गये हंगामे के बाद छात्राओं में आक्रोश था. फिर मंगलवार को छात्र के साथ र्दुव्‍यवहार के बाद आक्रोश फूट पड़ा.

अपने कुछ सहपाठियों के रवैये से आजिज भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्राएं इस बार आर पार की मूड में हैं. छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन को साफ कह दिया है कि अगर दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तो वे लोग आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगी. छात्राओं का आरोप है कि कतिपय छात्र हमेशा लड़कियों पर फब्तियां कसते रहते हैं. इसकी शिकायत वार्डेन से की गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई इससे इसमें शामिल छात्रों का मनोबल बढ़ गया. कॉलेज प्रशासन का रवैया टालू वाला रहा है. घटना के बाद भी गल्र्स हॉस्टल की विशेष सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गयी है.

इधर, छात्र ने भी जीरोमाइल थाना में आवेदन देकर किसी तरह की शिकायत दर्ज कराने से इनकार किया है. कॉलेज प्रबंधन इसे कॉलेज का अंदरूनी मामला बता डैमेज कंट्रोल करने में जुट गया है. हालांकि मामले को प्रेम प्रसंग से जुड़ा भी बताया जा रहा है. वहां के छात्रों का कहना है कि प्रेम प्रसंग में विवाद के बाद मामला यहां तक पहुंच गया. हालांकि इसकी कोई प्रमाणिक जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें