21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन ही नहीं, भादो मेला के लिए भी मांगी राशि

डीएम ने मुख्य सचिव के समक्ष रखा प्रस्ताव भागलपुर : सुलतानगंज से देवघर तक श्रावणी मेला को लेकर 19 जुलाई से गंगाजल लेकर कांवरियों की यात्रा शुरू हो जायेगी. यह मेला एक माह तक चलेगा. भादो में भी बड़ी संख्या में कांवरिये जल भरेंगे और बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने देवघर की यात्रा करेंगे. राज्य […]

डीएम ने मुख्य सचिव के समक्ष रखा प्रस्ताव

भागलपुर : सुलतानगंज से देवघर तक श्रावणी मेला को लेकर 19 जुलाई से गंगाजल लेकर कांवरियों की यात्रा शुरू हो जायेगी. यह मेला एक माह तक चलेगा. भादो में भी बड़ी संख्या में कांवरिये जल भरेंगे और बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने देवघर की यात्रा करेंगे. राज्य सरकार हर वर्ष सावन में सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राशि उपलब्ध कराती है, लेकिन इस बार भागलपुर के डीएम आदेश तितरमारे ने भादो में भी लगनेवाले मेले व होनेवाली यात्रा को ध्यान में रखते हुए सरकार से राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. मुख्य सचिव से श्री तितरमारे ने कहा है कि भादो में भी लगभग 70 से 80 हजार श्रद्धालु सुलतानगंज से गंगाजल लेकर देवघर प्रस्थान करते हैं. इस माह आवश्यक व्यवस्था करने के लिए राशि की जरूरत होगी.
गोताखोर व एनडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति : सुलतानगंज के सीढ़ी घाट पर गोताखोर व एनडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. वह श्रावणी मेला की समाप्ति तक आकस्मिक परिस्थिति से निबटेंगे. जेनरेटर से रोशनी की व्यवस्था होगी. पेयजल के लिए जगह-जगह आरओ लगे होंगे. धर्मशालाओं में आरओ की व्यवस्था निश्चित रूप से होगी. कांवरियों की गिनती करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक व्यवस्था रहेगी. लाइव टेलिकास्ट के लिए चार जगहों पर व्यवस्था रहेगी. आठ जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे. 22 जून को बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में भागलपुर, बांका व मुंगेर के जिलाधिकारियों की बैठक हुई थी. सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जिला होने से संवेदनशील जगहों को पुलिस प्रशासन ने चिह्नित किया है, जहां पर्याप्त सशस्त्र बल की तैनाती होगी. एंटी राइट की एक कंपनी तैनात की जायेगी. जरूरत पड़ने पर होम गार्ड की ड्यूटी भी लगायी जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें