नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर पूरब पंचायत के वार्ड -07 मधुरापुर गांव निवासी नाबो मियां की पुत्री तीन बच्चे की मां के साथ उसका पड़ोसी नीतीश कुमार उर्फ आलोक दास फरार हो गया है. नीतीश इंटर का छात्र है. वह महिला के साथ उसके तीनों बच्चों को भी ले गया है. महिला के […]
नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर पूरब पंचायत के वार्ड -07 मधुरापुर गांव निवासी नाबो मियां की पुत्री तीन बच्चे की मां के साथ उसका पड़ोसी नीतीश कुमार उर्फ आलोक दास फरार हो गया है. नीतीश इंटर का छात्र है. वह महिला के साथ उसके तीनों बच्चों को भी ले गया है. महिला के परिजनों ने युवक के घर जाकर महिला को 12 घंटे के अंदर वापस लाने नहीं तो बदले की कार्रवाई करने की धमकी दी है.
इस बाबत युवक की मां ने रविवार को भवानीपुर थाना में आवेदन दिया है.
थानाध्यक्ष सुदिन राम ने महिला व युवक के परिजनों को थाना बुला कर मिलकर दोनों की तलाश करने और आपस में तनावपूर्ण स्थित नहीं बनाने की सलाह दी है. महिला के भाई जब्बार ने बताया कि मेरी बहन की शादी बिहपुर में हुई है. अपने पति के साथ वह किराये के मकान में रहती थी. तबीयत खराब होने पर बहन को मायके लाया था. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार महिला के साथ युवक का पिछले छह माह से रेम प्रसंग चल रहा था. नवगछिया स्थित अपने किराये के मकान में उसके पति ने उसे युवक के साथ देखा भी था, जिसके बाद युवक के साथ उसकी मारपीट भी हुई थी. शनिवार को महिला अपनी मां के साथ झंडापुर मसजिद झाड़फूंक कराने जा रही थी. रास्ते से ही मां को छोड़ कर युवक के साथ फरार हो गयी.