27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी कटाव से चट्टान गिरा, महिला की मौत

खरीक : खरीक प्रखंड के लोकमानपुर में कोसी के कटाव से मिट्टी धंसने से लोकमानपुर के गोपाल सिंह की पत्नी उषा देवी (32) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गत 25 जून को उषा अपने पड़ोस की बच्ची खुशबू कुमारी के साथ लोकमानपुर कोसी तट पर मिट्टी लाने गयी थी. उसे पता नहीं था […]

खरीक : खरीक प्रखंड के लोकमानपुर में कोसी के कटाव से मिट्टी धंसने से लोकमानपुर के गोपाल सिंह की पत्नी उषा देवी (32) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गत 25 जून को उषा अपने पड़ोस की बच्ची खुशबू कुमारी के साथ लोकमानपुर कोसी तट पर मिट्टी लाने गयी थी. उसे पता नहीं था कि वहां भीषण कटाव हो रहा है. अचानक मिट्टी का बड़ा चट्टान गिर गया, जिसके अंदर महिला व बच्ची दब गयीं. ग्रामीणों ने मिट्टी हटा कर उषा व बच्ची को बहार निकाला.

बच्ची सामान्य स्थिति में थी, लेकिन महिला की हालत गंभीर थी. उसे मायागंज भागलपुर ले जाया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों ने चंदा कर पटना के एक निजी नर्सिंग होम में उसका इलाज शुरू कराया, लेकिन पैसे के अभाव में उसका समुचित इलाज नहीं हो पाया. शुक्रवार की रात लोकमानपुर में महिला ने दम तोड़ दिया. उषा अपने पीछे एक पुत्र व दो पुत्री छोड़ गयी है. उषा का पति भी अस्वस्थ रहता है. ग्रामीणों ने कहा कि उसका परिवार गरीब है. वरीय पदाधिकारियों को आवेदन दे कर मुआवजा देने की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें