ट्रक चालकों व मालिकों से अवैध वसूली मामले में एसएसपी ने सख्त कार्रवाई की
Advertisement
बरारी थाना के निजी ड्राइवर, केस के आइओ व बिचौलिये पर होगा एफआइआर
ट्रक चालकों व मालिकों से अवैध वसूली मामले में एसएसपी ने सख्त कार्रवाई की बरारी थाना के प्राइवेट ड्राइवर पिंटू, बाहरी व्यक्ति मुकेश और केस के आइओ विजय कुमार सिन्हा पर एफआइआर का एसएसपी ने दिया आदेश 22 की रात में विक्रमशिला पहुंच पथ के पास नो एंट्री में पकड़े गये 39 ट्रकों के चालकों […]
बरारी थाना के प्राइवेट ड्राइवर पिंटू, बाहरी व्यक्ति मुकेश और केस के आइओ विजय कुमार सिन्हा पर एफआइआर का एसएसपी ने दिया आदेश
22 की रात में विक्रमशिला पहुंच पथ के पास नो एंट्री में पकड़े गये 39 ट्रकों के चालकों और मालिकों से बरारी पुलिस कर रही थी वसूली
चालकों के कोर्ट से बेल लेने के बाद बरारी पुलिस एनओसी देने के बदले कर रही थी हजारों की वसूली
भागलपुर : क के चालकों और मालिकों से बरारी पुलिस द्वारा एनओसी देने के नाम पर अवैध वसूली मामले में एसएसपी मनोज कुमार ने सख्त कदम उठाया है. एसएसपी ने थाना के प्राइवेट ड्राइवर पिंटू, पैसे की वसूली में भूमिका निभाने वाले बिचौलिये मुकेश और केस के आइओ एएसआइ विजय कुमार सिन्हा पर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है. एफआइआर दर्ज होते ही एएसआइ विजय कुमार सिन्हा सस्पेंड कर दिये जायेंगे. 26 जून को प्रभात खबर में अवैध वसूली की खबर प्रमुखता से छपने के बाद एसएसपी ने यह सख्त कदम उठाया है. एसएसपी ने पूरे मामले की जांच कहलगांव डीएसपी रामानंद कौशल से कराने का भी आदेश दिया. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात उन्होंने कही.
ट्रक मालिकों और चालकों को एसएसपी ने आवास पर बुलाया. इससे पूर्व एसएसपी मनोज कुमार ने बरारी पुलिस द्वारा अवैध वसूली मामले को लेकर ट्रक मालिकों और चालकों से वास्तविकता जानने के लिए उन्हें अपने आवास पर बुलाया. एसएसपी से मिलने 10 से ज्यादा संख्या में ट्रक मालिक और चालक उनके आवास पहुंचे. काफी देर तक एसएसपी ने उनसे बात की और सच्चाई जाना. एसएसपी ने उस चालक से विशेष तौर पर बात की जिसने जमशेदपुर में रहने वाले अपने मालिक से बोल कर बरारी पुलिस द्वारा उपलब्ध कराये गये आइसीआइसीआइ बैंक के एकाउंट पर 13 हजार मंगवाया था. उसके पास कैश नहीं था तो बरारी पुलिस ने उसे बिपिन चौधरी नाम के व्यक्ति का एकाउंट नंबर देकर पैसे मंगवाये थे. पैसे मिलने के बाद ही उसे एनओसी दिया गया. एसएसपी और ट्रक चालकों एवं मालिकों से बातचीत के दौरान सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर भी मौजूद थे.
आज पहुंचेंगे कई ट्रकों के मालिक : जिन ट्रकों के चालक को कोर्ट से बेल मिला उनके मालिकों से एनओसी देने के बदले बरारी पुलिस ने 10 से 15 हजार तक अवैध वसूली की. कई ट्रकों के मालिक सोमवार को शहर पहुंचेंगे. सोमवार को उनके ट्रक चालकों को बेल मिल जायेगा तब वे एनओसी के लिए थाना जायेंगे. पूर्णिया के तीन ट्रक मालिकों से 10-10 हजार रुपये वसूल किये गये. उनके अलावा भी कई ट्रक मालिकों से पैसे लिये गये. जिसने भी पैसे देने से मना किया उनके ट्रक को एनओसी देने से मना कर दिया गया.
ट्रक चालकों और मालिकों से बरारी थाना में अवैध वसूली की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद मैंने ट्रक चालकों और मालिकों को रविवार को मिलने बुलाया. उन्होंने लिखित शिकायत की. मैंने बरारी थाना के प्राइवेट ड्राइवर पिंटू, एक बाहरी व्यक्ति मुकेश और केस के आइओ विजय कुमार सिन्हा पर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दे दिया है. कहलगांव डीएसपी से पूरे मामले की जांच करायी जायेगी और जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
– मनोज कुमार, एसएसपी भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement