सुलतानगंज : केंद्र सरकार देश में आरएसएस का छिपा हुआ एजेंडा लागू करने में लगी है. ये बातें बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने रविवार को सुलतानगंज के डाक बंगला परिसर में संवादाता सम्मेलन में कहीं. सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार स्मार्ट सिटी की बात कर रही है, जबकि 90 प्रतिशत लोग गांव में रहते हैं. इसलिए स्मार्ट गांव चाहिए. जयप्रकाश ने कहा कि दो साल में मैने संसद में जनहित के मुद्दों पर 109 बार सवाल किये.
श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला का दर्जा दिलाने को लेकर 10 बार सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार अल्ट्रा मेगा विद्युत परियोजना को लेकर हम लगे हुए हैं. इस दौरान राजद जिलाध्यक्ष तिरूपति नाथ यादव, प्रखंड अध्यक्ष मो मेराज, यासिन खान, पूर्व प्रमुख रामावतार मंडल, सांसद प्रतिनिधि अरविंद यादव, अनिरुद्ध यादव आदि मौजूद थे.