जाह्नवी क्षेत्र पंडा कल्याण महासभा की बैठक में लिये गये कई निर्णय
Advertisement
सेवा भाव से कांवरियों की सहायता करेगा पंडा समाज
जाह्नवी क्षेत्र पंडा कल्याण महासभा की बैठक में लिये गये कई निर्णय प्रशासनिक बैठक में पंडा समाज के प्रतिनिधि को भी आमंत्रित करने की मांग सुलतानगंज : सुलतानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर भले ही प्रशासन की धीमी तैयारी चल रही है. लेकिन पंडा, दुकानदार व अन्य व्यवसायी ने तैयारी शुरू कर दी […]
प्रशासनिक बैठक में पंडा समाज के प्रतिनिधि को भी आमंत्रित करने की मांग
सुलतानगंज : सुलतानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर भले ही प्रशासन की धीमी तैयारी चल रही है. लेकिन पंडा, दुकानदार व अन्य व्यवसायी ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बार कांवरियों को बेहतर सुविधा देने में अपनी अहम भूमिका पंडा समाज निभायेगा. ये बातें अध्यक्ष प्रदीप कुमार झा ने कहीं. गुरुवार को जाह्नवी क्षेत्र पंडा कल्याण महासभा की बैठक ध्वजागली के बूढ़ानाथ मंदिर प्रांगण में अध्यक्ष प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में कहा गया कि कांवरियों की सुविधा के लिए पंडा समाज सेवा भाव से जुड़ा रहेगा. पंडा का अधिकार हनन ना हो, इसके लिए जागरूक व एकजुट रहने का आह्वान किया गया. निर्णय लिया गया कि नगर सभापति दयावती देवी से पंडा समाज का एक शिष्टमंडल जल्द मिल कर मांग को रखेगा. बैठक में मांग गयी कि श्रावणी मेला तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में प्रशासन द्वारा पंडा समाज के प्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया जाये, ताकि मेला को लेकर पंडा समाज भी अपनी बात को प्रशासन तक रख सके. बैठक में और कई मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हुए अहम निर्णय लिये गये.
बैठक में उदय चंद्र झा, अमित कुमार मिश्र, कन्हैया मिश्र, कौशल झा, अमरनाथ झा, दीपक कुमार मिश्र, युगल किशोर मिश्र, कृष्णा शरण मिश्र, अनूप कुमार झा, मनोहर झा, अशोक झा, डबलू झा, रवींद्र झा, संजीव कुमार झा, अमन कुमार झा, बलराम झा, कन्हैया झा, कृष्ण कुमार झा, दिलीप कुमार झा, आशीष कुमार मिश्रा, अरूण कुमार झा, मुकेश झा, गुलशन कुमार झा, राजा झा, सूरज झा आदि कई पंडा समाज के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
अरुण बने महामंत्री : जाह्नवी क्षेत्र पंडा कल्याण महासभा का महामंत्री अरुण कुमार झा को बनाया गया . अध्यक्ष प्रदीप कुमार झा ने बताया कि पूर्व में महामंत्री दीपक कुमार मिश्र ने त्यागपत्र दिया था. जिसे स्वीकृत कर आमसभा के द्वारा निर्विरोध अरूण कुमार झा को महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया है. जिसका प्रस्तावक रवींद्र मिश्रा व समर्थक युगल किशोर मिश्र व सूरज झा ने किया. जिस पर सभी ने सहमति दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement