कहलगांव प्रखंड के ट्रायसम भवन में गुरुवार को नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलायी गयी. इसके बाद प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव कराया गया.
Advertisement
नूतन बनीं कहलगांव की प्रमुख, दिलीप उपप्रमुख
कहलगांव प्रखंड के ट्रायसम भवन में गुरुवार को नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलायी गयी. इसके बाद प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव कराया गया. कहलगांव : प्रखंड की सदानंदपुर बैसा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित नूतन देवी गुरुवार को प्रखंड प्रमुख चुनी गयीं. ट्रायसम भवन में पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलाने […]
कहलगांव : प्रखंड की सदानंदपुर बैसा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित नूतन देवी गुरुवार को प्रखंड प्रमुख चुनी गयीं. ट्रायसम भवन में पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलाने के बाद प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव कराया गया. प्रमुख पद पर नूतन देवी ने पूर्व प्रमुख घोघा की रानी देवी को छह मतों से पराजित किया. नूतन देवी को 22 व रानी देवी को 16 पंसस का समर्थन मिला. दो मत रद्द हो गये.
प्रखंड की ओरियफ पंचायत से पंसस चुने गये दिलीप सिंह ने त्रिकोणीय मुकाबले में उपप्रमुख पद पर कब्जा किया. दिलीप सिंह को 16, पूर्व उपप्रमुख जानीडीह निवासी विनोद यादव की पत्नी मधु देवी को 14 तथा वंशीपुर के भरत मंडल नौ मत मिले. एक मत रद्द घोषित किया गया. अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अरुणाभ चंद्र वर्मा ने प्रखंड के 40 पंसस को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. प्रमुख व उपप्रमुख को जीत का प्रमाण पत्र भी सौंपा.
पार्ट टू की छात्रा हैं प्रमुख नूतन देवी : प्रमुख नूतन देवी पार्ट टू की छात्रा हैं. जीत के बाद नूतन ने कहा प्रखंड के सभी गांवों का विाकस मेरी प्राथमिकता है. सड़क,नाला, पानी, स्वाथ्य, शिक्षा के लिए काम करूंगी. जरूरतमंदों को इंदिरा आवास योजना का लाभ दिलाऊंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement