भागलपुर : सीएमएस हाई स्कूल मैदान पर चल रही स्मार्ट सिटी चैलेंज क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को पहले मैच में एनसीसी भागलपुर व डेंजर क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ. रोमांचक मुकाबले में डेंजर क्रिकेट क्लब ने एक विकेट से मैच जीत लिया. टॉस जीत कर डेंजर टीम के कप्तान ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय […]
भागलपुर : सीएमएस हाई स्कूल मैदान पर चल रही स्मार्ट सिटी चैलेंज क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को पहले मैच में एनसीसी भागलपुर व डेंजर क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला हुआ. रोमांचक मुकाबले में डेंजर क्रिकेट क्लब ने एक विकेट से मैच जीत लिया. टॉस जीत कर डेंजर टीम के कप्तान ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए एनसीसी टीम ने 15 ओवर में आठ विकेट खोकर 102 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में डेंजर टीम ने कड़े संघर्ष के बाद नौ विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन जुटा ली. शानदार बल्लेबाजी के लिए डेंजर टीम के खिलाड़ी अंकुर सिन्हा काे मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. निर्णायक का भूमिका सोनू कुमार व आशुतोष राय ने निभायी.
स्कोरिंग मनीष कुमार ने किया.
दूसरा मुकाबला छत्रपति क्रिकेट क्लब व डीसीसी परवत्ती के बीच हुआ. छत्रपति की टीम मैच हार गयी. डीसीसी परवत्ती ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 136 रन का स्कोर किया. जवाब में छत्रपति टीम 79 रन पर ऑल आउट हो गयी. हरफनमौला प्रदर्शन के लिए डीसीसी टीम के खिलाड़ी विनय कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मौके पर पार्षद राकेश कुमार दुबे, संजय सिन्हा, मेजर अजीत सिंह, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.
बारिश से रद्द हुआ मैच: गुरुवार की शाम तेज बारिश से दो मैच रद्द कर दिया गया है. शाम में पार्षद एकादश बनाम डॉक्टर एकादश व पत्रकार एकादश व जिला प्रशासन एकादश के बीच मुकाबला होना था.