नकेल. कहीं भी किसी संदिग्ध के दिखने पर फोटाे एलबम से उसकी पहचान की जायेगी
Advertisement
तैयार हो रहा अपराधियों का फोटो एलबम
नकेल. कहीं भी किसी संदिग्ध के दिखने पर फोटाे एलबम से उसकी पहचान की जायेगी भागलपुर : अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर जिले में पिछले 10 साल में सक्रिय अपराधियों का फोटो एलबम तैयार किया जा रहा है. अपराधियों के फाेटो के साथ ही उसका आपराधिक इतिहास भी तैयार किया जा […]
भागलपुर : अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर जिले में पिछले 10 साल में सक्रिय अपराधियों का फोटो एलबम तैयार किया जा रहा है. अपराधियों के फाेटो के साथ ही उसका आपराधिक इतिहास भी तैयार किया जा रहा है. एसएसपी मनोज कुमार ने सभी इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों से फोटो एलबम तैयार कर एसपी ऑफिस भेजने का निर्देश दिया है. सक्रिय अपराधियों का फोटो एलबम तैयार होने के बाद उसे सभी थानाें को उपलब्ध करा दिया जायेगा.
सभी प्रकार के अपराध का तैयार हो रहा एलबम. एसएसपी ने कहा कि जिले में सभी प्रकार के अपराध को लेकर फोटो एलबम तैयार किया जा रहा. पिछले 10 सालों में सुपारी कीलर, डकैती करने वाले, लूट में शामिल अपराधी, गृह भेदन, वाहन चोरी या फिर नशे का धंधा करने वाले सक्रिय अपराधियों का फोटो एलबम तैयार किया जा रहा है.
पिछले 10 सालों में पुलिस की गिरफ्त में आये और जेल गये अपराधियों का एलबम तैयार किया जा रहा. इसका फायदा यह होगा कि हत्या होने पर सबसे पहले पुलिस उन अपराधियों की तलाश करेगी जो पहले भी इस तरह के अपराध में शामिल रहा है. इसमें फोटो एलबम काफी मददगार साबित होगा.
अपराधियोें तक पहुंचना आसान हो जायेगा. अपराधियों का फोटो एलबम अपराध नियंत्रण में मददगार साबित होगा. अगर किसी थाना क्षेत्र में आपराधिक घटना होती है और लोग अपराधियों को भागते हुए देख लेते हैं तो वे थाना में उपलब्ध फोटो एलबम में सैकड़ों अपराधियों के फोटो देख उस अपराधी को पहचान सकते हैं जिसने घटना को अंजाम दिया.
अपराधियों का पूरा ब्योरा भी थाना के पास रहेगा इसलिए अपराधी की पहचान होते ही उसतक पहुंचना पुलिस के लिए काफी आसान हो जायेगा. इसके अलावा वाहन चेकिंग में कभी कोई संदिग्ध दिख जाये तो पुलिस फोटो एलबम से मदद लेकर उसकी पहचान कर सकती है.
जिले में पिछले 10 साल में सक्रिय रहे अपराधियों की फोटो लगी फाइल तैयार की जा रही
अपराधियों का फोटो एलबम एसएसपी के पास रहेगा साथ ही सभी थानों को उपलब्ध कराया जायेगा
अपराधियों की सूची व उनका पूरा
ब्योरा थाना के पास रहेगा
जिले में पिछले 10 साल में सक्रिय रहे अपराधियों का फोटो एलबम तैयार किया जा रहा है. इससे न सिर्फ अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी बल्कि अपराधियों पर भी नजर रखना आसान हो जायेगा. पिछले 10 सालों में हत्या, लूट, डकैती, चोरी और नशे का धंधा करने अपराधियों का फोटो एलबम बनाया जा रहा. आगे इस तरह की घटना होने पर अपराधियों तक पहुंचने में एलबम मददगार साबित होगा. मनोज कुमार, एसएसपी भागलपुर
जेल से छूटे अपराधियों पर रहेगी कड़ी नजर
जेल से बाहर आने वाले अपराधियों पर भी अब पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. जेल से बाहर आने वाले अपराधी फिर से किसी आपराधिक घटना को अंजाम न दे इसके लिए सभी थाना क्षेत्र में जेल से बाहर आने वाले आपराधिक इतिहास वाले लोगों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
थाना में तैनात एसआइ और एएसआइ को कुछ खास आपराधिक इतिहास वाले लोगों पर नजर रखने को कहा गया है. अपराधी की गतिविधियों पर ध्यान रखते हुए यह भी देखा जायेगा कि वे घर पर रह रहे या कहीं और. गतिविधि को संदिग्ध पाये जाने पर उससे पूछताछ की जायेगी. ऐसा होने पर आपराधिक घटनाओं को होने से पहले ही रोका जा सकेगा.
विजन के साथ आगे बढ़ रहे एसएसपी
बेगूसराय में पुलिस के चुनौती बने तीन महत्वपूर्ण कांडों का उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तत्कालीन बेगूसराय के एसपी और भागलपुर के वर्तमान एसएसपी मनोज कुमार की राज्य स्तर पर सराहना हुई और डीजीपी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया. भागलपुर में भी वे अपराध नियंत्रण को लेकर एक विजन के साथ काम कर रहे. ट्रैफिक समस्या को सुधारने के उनके प्रयास को आम लोगों का भी खूब सहयोग मिल रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement