सुलतानगंज : नगर परिषद के वार्ड 20 शाहाबाद निवासी चंद्र किशोर शर्मा के 17 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार शर्मा का शव 24 घंटा बाद गंगा से निकाला गया. आशुतोष सोमवार को गंगा स्नान के दौरान डूब गया था. एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद युवक का शव मुरली पहाड़ी के पीछे से बरामद किया.
शव मिलते ही परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया. रोते-रोते सभी का बुरा हाल था. पार्षद प्रतिनिधि पप्पू झा ने मृतक के परिजन को कबीर अंत्येष्टि के तहत 3000 रूपया प्रदान किया. सीओ श्रीधर पांडेय ने बताया कि सरकारी नियमानुसार मिलने वाली सहायता दी जायेगी.