भागलपुर : विक्रमिशला सेतु के मरम्मत व नवीकरण कार्य की योजना फिलहाल फंसती नजर आ रही है. अगले माह में अब दोबारा टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. दरअसल, किसी भी कांट्रैक्टर के द्वारा टेंडर नहीं डाले जाने की स्थिति में पुल निर्माण निगम को टेंडर रद्द करना पड़ा है.
अब टेंडर की प्रक्रिया जब तक पूरी नहीं हो जाती है और ठेकेदार चयन नहीं कर लिया जाता है, तबतक सेतु के मरम्मत व नवीकरण की उम्मीद नहीं की जा सकती है. सेतु के मरम्मत व नवीकरण की लगभग 13.50 करोड़ की योजना है. पुल नर्मिाण निगम पटना के डिप्टी चीफ इंजीनियर(प्लानिंग) हीरा नंद झा ने बताया कि टेंडर आमंत्रित करने से पहले इसका प्रकाशन को लेकर पीआरडी को भेजा जायेगा.