भागलपुर : पाइप लाइन बिछाने का काम तो शुरू हो गया है, लेेकिन एजेंसी पास सवा दो किलो मीटर ही पाइप है. इस पर बुडको के पीआर राजीव द्विवेदी ने कहा कि पाइप में कमी नहीं आयेेगी. अभी जो काम हो रहा है उसमें नौ सौ मीटर ही पाइप की आवश्यकता है. अभी एजेेंसी के पास सवा दो किलो मीटर पाइप है.
एजेंसी 48 किलो मीटर का आर्डर दे दी है, जल्द ही पाइप आ जायेगा. बिना आर्डर के एजेंसी ने रोड का किया कटिंग : पाइप बिछाने का काम अभी शुरू ही हुआ कि एक बार फिर एजेंसी के सामने मुसीबत आ गयी. एजेंसी बिना निगम से अनुमति के ही सड़क को काट दी है. निगम के योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि बिना पूछे ही नयी सड़क की कटिंग कर दी गयी है. एजेंसी को नोटिस दिया जायेगा. इस पर एजेंसी की पीआर रानी चौबे ने कहा कि वह कंपनी के वरीय पदाधिकारी को इस आशय की सूचना दे देंगी.