21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 तक पूरा करें नियोजन कार्य

भागलपुर: शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में स्थापना, मध्याह्न् भोजन, सर्व शिक्षा अभियान से संबंधित सभी मामलों की समीक्षा की गयी. इसमें तीनों शाखाओं के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड साधनसेवी व मध्याह्न् भोजन के साधनसेवी मौजूद थे. डीइओ सूर्यदेव कुमार पासवान ने सभी बीइओ से शिक्षकों के नियोजन की रिपोर्ट […]

भागलपुर: शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में स्थापना, मध्याह्न् भोजन, सर्व शिक्षा अभियान से संबंधित सभी मामलों की समीक्षा की गयी. इसमें तीनों शाखाओं के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड साधनसेवी व मध्याह्न् भोजन के साधनसेवी मौजूद थे. डीइओ सूर्यदेव कुमार पासवान ने सभी बीइओ से शिक्षकों के नियोजन की रिपोर्ट ली.

उन्होंने निर्देश दिया कि 25 जनवरी तक सभी प्रखंड व पंचायत नियोजन इकाई का नियोजन कार्य पूरा कर लें. नवनियोजित शिक्षकों को वेतन भुगतान करने के लिए खाता खोलने व उपलब्ध कराये गये प्रपत्र भरवा कर 20 से 22 जनवरी तक सूचित करने को कहा. डीइओ ने कहा कि नवनियोजित शिक्षकों को भी ऑनलाइन वेतन भुगतान किया जायेगा. सर्व शिक्षा अभियान के मुद्दे पर सभी विद्यालयों का निर्धारण हर एक गांव-टोले के लिए करने को कहा. यूडाइस, आधार आधारित प्रपत्र, पोशाक, साइकिल, छात्रवृत्ति, उपयोगिता, अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण, नगर निगम में शौचालय निर्माण आदि से जुड़े कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.

बीआरसी व सीआरसी में पड़ी हुई राशि वापस करने को कहा. तरंग कार्यक्रम में कराटे प्रशिक्षित 850 बच्चियों को आठ फरवरी को पटना भेजना है. 20 से 25 जनवरी को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्कूल में करने को कहा. विद्यालय का उत्क्रमण, नया विद्यालय खोलने का प्रस्ताव भी देने को कहा. नगर निगम, पीरपैंती, रंगराचौक, गोराडीह व इस्माइलपुर में नया विद्यालय खोलना है. अधिकांश कार्य इन्हीं प्रखंडों में लंबित है. 100 विद्यालय में चावल का अभाव व निजी कारणों से मध्याह्न् भोजन बंद है. सबको पांच दिनों के अंदर चालू करने को कहा. इसके लिए मध्याह्न् भोजन के आरपी व बीइओ का समन्वय कराना जरूरी माना गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें