भागलपुर : एक ओर जहां शहर में पानी के लिए हाहाकार मचा है. नदी और तालाब सूख रहे हैं, वहीं शहर के एक स्कूल ने पानी के संचय के लिए ठोस पहल की है. शहर के खलीफाबाग चौक स्थित आनंद राम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में पानी बचाने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया गया है. यह स्कूल के पानी को जमीन के अंदर ही संचय करेगा. स्कूल प्रांगण में जमीन खोेदकर दो लाख लीटर क्षमता का यह सिस्टम बनाया गया है. यह सिस्टम बन कर तैयार हो गया है. आने वाले दिनों में इसे चालू कर दिया जायेगा. इस सिस्टम में स्कूल के पानी के अलावा बारिश के पानी का भी संचय किया जायेगा.
Advertisement
स्कूल से शुरू हुई पानी बचाने की पहल
भागलपुर : एक ओर जहां शहर में पानी के लिए हाहाकार मचा है. नदी और तालाब सूख रहे हैं, वहीं शहर के एक स्कूल ने पानी के संचय के लिए ठोस पहल की है. शहर के खलीफाबाग चौक स्थित आनंद राम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में पानी बचाने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम […]
तीन लेयर में पानी को किया जायेगा शुद्ध : स्कूल परिसर में बनाये गये इस सिस्टम में तीन लेयर होगा,जो इस पानी को पूरी तरह शुद्ध कर उसे जमीन के अंदर ले जायेगा. इसमें दो फिल्टर वाला मोटर भी लगाया जायेगा जो पानी को शुद्ध और साफ भी करेगा. इस सिस्टम में पहले लेयर में कोयला, दूसरे लेयर में बालू और तीसरे लेयर मेंं पत्थर लगाया जायेगा. जमीन खोद कर बनायेे गये इस सिस्टम तक पानी आने के लिए चेंबर भी बनाये गये हैं जहां से इस जगह पर पानी आयेगा. करीब दो हजार छात्र-छात्राओं के व्यवहार में लाये जाने वाले पानी को इस सिस्टम के द्वारा संचय किया जायेगा.
2014 में स्कूली बच्चों ने भी तैयार किया था यह सिस्टम : स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 2014 में भी यह सिस्टम तैयार किया था. छात्रों ने एक बड़ा गड्ढा कर उसमें बारिश के पानी को संचय करने के बाद गड्ढे के ऊपर ढक्कन लगा दिया था. उसके बाद उसमें से पाइप निकाल कर कुछ मिट्टी के भाग के ऊपर बालू रखा गया ताकि पानी को बचाया जा सके.
सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल मेें वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम किया जा रहा तैयार
परिसर में पानी को एकत्र करने के लिए खोदा गया बड़ा सा गड्ढा
शहर का पहला विद्यालय है जहां पानी बचाने की हो रही पहल
वाटर हार्वेस्टिंग के बिना नहीं होगा मकान का नक्शा पास
पानी को बचाने के लिए नगर निगम ने भी ठोस पहल की है. अब मकान का नक्शा पास कराने के समय नक्शा में वाटर हार्वेस्टिंग का भी विवरण होना चाहिए, तभी निगम से मकान का नक्शा पास होगा. इसके बिना निगम फॉर्म ही जमा नहीं लेगा. अभी तक निगम में लगभग 50 फॉर्म में ऐसे सिस्टम लगाने के साथ नक्शा का फॉर्म दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement