भागलपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 29 जनवरी को रजौन में आयोजित संकल्प रैली में शिरकत करेंगे. इधर छात्र संगठनों इस मौके को चूकना नहीं चाह रहे. छात्र संगठनों ने इस बात पर विचार करना शुरू कर दिया है कि अंशुराज हादसा से संबंधित तमाम मामले से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा. उनके सामने मुख्य रूप से यह मांग रखी जायेगी कि सारे छात्रों की बिना शर्त रिहाई हो और दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर मुकदमा चलाया जाये.
छात्र समागम के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोमू राज ने बताया कि छात्र रिहाई को लेकर मुख्यमंत्री से रजाैन में मिलेंगे. उन्हें यह बतायेंगे कि विश्वविद्यालय की जीप की ठोकर से छात्र अंशु राज की हुई मौत के बाद आक्रोशित छात्रों को भागलपुर पुलिस ने किस तरह जानवरों की तरह पिटाई की. छात्रों पर झूठे आरोप लगा कर मुकदमा ठोंक दिया.
जेल भेज दिया. सारे मुद्दों को लेकर सीएम को ज्ञापन सौंपेंगे. उनसे मांग करेंगे कि दोषी पुलिस पदाधिकारियों का भागलपुर से तबादला हो. उनके विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज हो. छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष डॉ शशि कुमार यादव ने बताया कि भागलपुर की पुलिस ने उन छात्रों पर भी मुकदमा कर दिया, जो आंदोलन के समय नहीं थे. बेवजह केस में फंसा दिया. संगठन मुख्यमंत्री से मिलने के लिए विचार कर रहा है.
आइसा की राज्य अध्यक्ष रिंकी ने बताया कि शुक्रवार को छात्र रिहाई व अंशु राज के परिजन को मुआवजा आदि की मांग को लेकर स्टेशन चौक पर धरना दिया जायेगा. 22 जनवरी को विधानसभा का घेराव किया जायेगा. मुख्यमंत्री से मिलने का अभी विचार किया जा रहा है. एआइडीएसओ के जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार सिंह ने बताया कि 18 को धरना में उग्र आंदोलन की घोषणा की जायेगी.