आंदोलन. एनटीपीसी में काम करने वाली कंपनी से हटाये जाने का विरोध
Advertisement
ओलपुरा में मजदूरों ने किया रोड जाम
आंदोलन. एनटीपीसी में काम करने वाली कंपनी से हटाये जाने का विरोध एनटीपीसी में काम करने वाली कंपनी से हटाये गये मजदूरों ने शनिवार को तड़के करीब 3:30 बजे ओलपुरा के पास घोघा-सन्हौला मुख्य मार्ग जाम कर दिया. घोघा : जाम का नेतृत्व कर रहे मजदूर नेता रूदल यादव ने बताया कि हमलोग शिव शक्ति […]
एनटीपीसी में काम करने वाली कंपनी से हटाये गये मजदूरों ने शनिवार को तड़के करीब 3:30 बजे ओलपुरा के पास घोघा-सन्हौला मुख्य मार्ग जाम कर दिया.
घोघा : जाम का नेतृत्व कर रहे मजदूर नेता रूदल यादव ने बताया कि हमलोग शिव शक्ति व निराल्ड कंपनी में 15 साल से काम कर रहे थे. जब तीसरी सहयोगी कंपनी श्रीराम कंपनी आयी, तो हमलोगों को बिना कारण बताये ही काम से हटा दिया गया. कंपनी से निकाले गये 215 मजदूरों के परिवार के सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मजदूर अनरुद्ध मंडल, रामप्रीत मंडल, संजय यादव, मुकेश यादव, अमीक यादव, भुजाली यादव आदि ने कहा कि एनटीपीसी प्रबंधन ने 24 मई को हम लोगों को काम पर वापस रखने का आश्वासन दिया था,
जो पूरा नहीं किया गया. मौके पर घोघा थाना प्रभारी परशुराम सिंह पहुंचे. उन्होंने मजदूरों को कहलगांव अंचल जाने की सलाह दी. इसके बाद मजदूरों ने करीब 8:30 बजे जाम हटाया. जाम के कारण घोघा-सन्हौला मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement