भागलपुर : पलायन रोकने और बिहार की प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए बिहार कोचिंग एसोसिएशन (बीसीए) की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. 19 जून को एसोसिएशन की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसमें भागलपुर व आसपास के 18 जिलों के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. आइसीएसइ, सीबीएसइ, बीएसइबी व जेएसी बोर्ड से प्रथम से पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शामिल किया जायेगा. एसोसिएशन से जारी फॉर्म व वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन छात्र-छात्राएं करा सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन करानेवाले ही छात्र कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं. सफल छात्रों के बीच एक करोड़ रुपये का शैक्षणिक स्कॉलरशिप भी प्रदान किया जायेगा. उन छात्रों को दो लाख रुपये का निश्चित उपहार भी प्रदान किया जायेगा. पुरस्कार के रूप में लैपटॉप, टैब, मोबाइल, घड़ी, किताब व प्रमाण पत्र आदि दिये जायेंगे. छात्रों को एडमिट कार्ड व अंक पत्र साथ लेकर आना अनिवार्य है. उक्त जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान संगठन के अध्यक्ष कौशल किशोर सिंह व राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया. इस अवसर पर आरके झा, इंजीनियर राम कृष्ण सिन्हा, इंजीनियर अजीत कुमार ठाकुर, मुकेश कुमार, मनीष कुमार, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.