भागलपुर : प्रपत्र व लेखन सामग्री शाखा में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. 15 मई की रात को कार्यालय में चोरी की घटना के बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया है. घटना को लेकर एसएसपी मनोज कुमार ने भी कार्यालय का दौरा किया और घटना की जानकारी ली. प्रपत्र व लेखन सामग्री कार्यालय से लगान रसीद के 420 बंडल व नीलाम पत्र के कागजात की चोरी हो गयी थी. चोर कार्यालय के ऊपरी तल की खिड़की को तोड़कर अंदर घुस गये थे.
चोरी का पता 16 मई को लगा. प्रशासन ने आदमपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इस घटना में डीएम ने विभागीय जांच के आदेश दिये थे. एसएसपी ने चोरों के अंदर घुसने के रास्ते को देखा. टीम ने आशंका व्यक्त की है कि चोर को कार्यालय के अंदर रखे सामान की जानकारी थी, तभी वे कार्यालय के अंदर से लगान रसीद जैसे अहम कागजात की ही चोरी की.