24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्स की तैयारी को लेकर बैठक

बिहपुर : प्रखंड के मिलकी गांव में 24 मई से शुरू हो रहे दाता मांगन शाह के उर्स की तैयारी पूरे जोरों पर है. उर्स को लेकर गुरुवार को मजार परिसर में प्रखंडस्तरीय बैठक हुई. बैठक में कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधि व दोनों संप्रदाय के लोगों ने उर्स के शांतिपूर्ण व सुचारु […]

बिहपुर : प्रखंड के मिलकी गांव में 24 मई से शुरू हो रहे दाता मांगन शाह के उर्स की तैयारी पूरे जोरों पर है. उर्स को लेकर गुरुवार को मजार परिसर में प्रखंडस्तरीय बैठक हुई. बैठक में कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधि व दोनों संप्रदाय के लोगों ने उर्स के शांतिपूर्ण व सुचारु संचालन पर बल देते हुए अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही. बैठक में पेयजल, शौचालय, रोशनी, चिकित्सा,यात्री शेड, साफ-सफाई, सुरक्षा, वाहन पार्किंग पर चर्चा हुई.

बैठक की अध्यक्षता उर्स इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष मो अजमत अली व संचालन उपाध्यक्ष मो इरफान आलम ने किया. नायब सचिव असद राही, शहाबुद्दीन, शाह वकील, तसलीम समेत मो कासीम, अरुण कुमार सिंह, अभिनंदन चौधरी, रबुल हसन, घंटु सिंह, जीवन चौधरी, रघुनाथ दास, रामवृक्ष कुंवर, लालू सिंह, रोहित आनंद शुक्ला, हौलू बाबू, मिथिलेश मिश्रा समेत बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा व प्रभारी थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि इस बार मेले में शांति व सुरक्षा के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी,महिला व पुरुष पुलिस बल हर साल तरह इस बार भी रहेंगे. उर्स का समापन एक जून को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें