भागलपुर : चंपानगर कसबा में मदरसा इसलामिया फारूकिया जमा मसजिद की ओर से बुधवार को बच्चों के बीच इसलामिक इनामी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार से नवाजा गया. इशा की नमाज के बाद जलसा का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आगाज कारी मो अब्दुला ने तलाबत से किया. कार्यक्रम में मुफ्ती आजम, मौलाना यासीन रहमानी, मुफ्ती एजाज कासमी,
मुफ्ती अब्दुल रहमान जामी, शायर मौलाना मो शरीफ व हाफिज मो बेलाल ने कार्यक्रम को संबोधित किया. उलेमाओं ने कहा कि इसलाम के शरीयत के अनुसार बुराई से परहेज करना चाहिए. इसलाम ने लोगों को शांति व भाईचारा का संदेश दिया है. लोगों से अच्छे अखलाक से पेश आये. देर रात तक कार्यक्रम चला. मुफ्ती इलयास ने कार्यक्रम की अध्यक्षता व कारी इम्तियाज कासमी ने मंच संचालन किया. जलसा को सफल बनाने में हसनैन अंसारी, मो इसराईल, अब्दुल मनोबर, अनवारूल हक, जुलकर नैन, फकरूद्दीन आदि ने अहम भूमिका निभायी.