भागलपुर : सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या को लेकर रविवार को नगर विधायक अजीत शर्मा के आवास पर शाेक सभा हुई. शोक सभा में विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि राजदेव रंजन की हत्या शर्मनाक और निंदनीय है. हत्या में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर उसे जेल में डाला जाये.
शोक सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ अभय आनंद, समन्वयक अनामिका शर्मा, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कोमल सृष्टि, नगर अध्यक्ष पूजा साह,रवींद्र नाथ यादव, अभिषेक चौबे, सुनंदा रक्षित, बिट्टू, ओम प्रकाश पासवान आदि लोग उपस्थित थे.