टीएमबीयू. बीएड कॉलेज में नामांकन को लेकर मामले की अगली सुनवाई 24 जून को
Advertisement
प्राइवेट बीएड कॉलेज फिलहाल राहत नहीं
टीएमबीयू. बीएड कॉलेज में नामांकन को लेकर मामले की अगली सुनवाई 24 जून को जिन छात्रों का नामांकन निजी बीएड काॅलेजों में लिया जा चुका है उनका नामांकन रद्द नहीं किया जायेगा. यह राहत हाइकोर्ट द्वारा दी गयी है. भागलपुर : पटना उच्च न्यायालय ने प्राइवेट बीएड काॅलेजों को नामांकन मामले में कोई राहत नहीं […]
जिन छात्रों का नामांकन निजी बीएड काॅलेजों में लिया जा चुका है उनका नामांकन रद्द नहीं किया जायेगा. यह राहत हाइकोर्ट द्वारा दी गयी है.
भागलपुर : पटना उच्च न्यायालय ने प्राइवेट बीएड काॅलेजों को नामांकन मामले में कोई राहत नहीं दी है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी और जस्टिस समरेंद्र प्रताप सिंह की कोर्ट ने शुक्रवार को इस मामले में हुई सुनवाई में इतनी राहत दी कि जिन छात्रों का नामांकन निजी बीएड काॅलेजों में लिया जा चुका है उनका नामांकन रद्द नहीं किया जायेगा. फिलहाल यह अंतरिम आदेश है. 24 जून को फिर सुनवाई होगी.
उस समय कोर्ट के फैसले से लिये गये नामांकन पर असर पड़ेगा. निजी बीएड कॉलेज की ओर से याचिका दायर की गयी थी. याचिका में बीएड कक्षा में नामांकन को लेकर हाल ही में जारी किये गये राजभवन के पत्र को चुनौती देते हुए उसे रद्द करने की गुहार लगायी गयी थी. याचिकाकर्ता के वकील का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बीएड कक्षा में नामांकन लेने का निजी काॅलेजों को अधिकार है. कोर्ट ने तत्काल किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी. अब 24 जून को होने वाली सुनवाई में इस मामले में कोर्ट निर्देश जारी करेगा.
बीएड कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अमर कुमार साह ने बताया कि कोर्ट से पहले ही राहत कॉलेजों को मिल गयी है. कोर्ट के आदेशानुसार कॉलेज बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित करेंगे. मेधा सूची के तहत छात्रों के नामांकन लिये जायेंगे. विवि के अंतर्गत छात्रों ने बीएड नामांकन के लिए फॉर्म भरा है. उनका 11 निजी बीएड कॉलेज नामांकन नहीं लेंगे. कॉलेज के तहत जो छात्र फॉर्म भरे हैं, उनका ही प्रक्रिया के तहत नामांकन लिए जायेंगे.
कोर्ट ने केस एडमिट किया
तिलकामांझी भागलपुर विवि के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने कहा कि बीएड मामले में कोर्ट ने केस को एडमिट किया है, लेकिन कोर्ट के आदेश को गलत तरह से बताया जा रहा हैं. मामले की सुनवाई अभी कोर्ट में जारी है. 24 जून को सुनवाई होनी है, इसमें कुछ कहना
जल्दबाजी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement