24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक पर दोस्ती कर शोषण करनेवाला धराया

भागलपुर : एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल का फर्जी पत्रकार बन फेसबुक पर लड़कियों और महिलाओं को फंसाने और उसका शारीरिक व आर्थिक शोषण करनेवाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. किशनगंज के गलगलिया थाना के सहनी टोला के रहनेवाले दीपांकर कुमार वर्मा को भारत-नेपाल सीमा पर दार्जलिंग जिले से गिरफ्तार किया गया. 12 जनवरी को मोजाहिदपुर […]

भागलपुर : एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल का फर्जी पत्रकार बन फेसबुक पर लड़कियों और महिलाओं को फंसाने और उसका शारीरिक व आर्थिक शोषण करनेवाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. किशनगंज के गलगलिया थाना के सहनी टोला के रहनेवाले दीपांकर कुमार वर्मा को भारत-नेपाल सीमा पर दार्जलिंग जिले से गिरफ्तार किया गया.

12 जनवरी को मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर की रहनेवाली आठवीं की छात्रा को टीवी न्यूज चैनल में एंकर बनाने का झूठा सपना दिखा कर दार्जलिंग ले जाकर शारीरिक शोषण करने वाले दीपांकर को लेकर शुक्रवार को बंगाल पुलिस भागलपुर पहुंची. दीपांकर के खिलाफ मोजाहिदपुर थाना में कांड संख्या 8/16 दर्ज है. एसएसपी मनोज कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पूरे मामले की जानकारी दी. इस मौके पर सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर और मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती मौजूद थे.

फेसबुक पर दोस्ती कर आठ दिनों के अंदर लड़की को ले भागा : दीपांकर ने सिकंदरपुर की रहनेवाली आठवीं में पढ़ाई करनेवाली नाबालिग लड़की को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा. लड़की ने रिक्वेस्ट स्वीकार किया तो मैसेंजर पर बातचीत शुरू हो गयी. दीपांकर ने नाबालिग को बताया कि वह बड़े इलेक्ट्रॉनिक चैनल का रिपोर्टर है. उसने लड़की से कहा कि वह बहुत सुंदर है और उसे अपने टीवी न्यूज चैनल में एंकर बना देगा. नाबालिग लड़की उसके झांसे में आ गयी और एफबी पर दोस्ती के आठ दिनों के अंदर ही उसके साथ चलने के लिए तैयार हो गयी. मौका मिलते ही दीपांकर उस नाबालिग को साथ लेकर भारत-नेपाल सीमा पर दार्जलिंग ले गया. दीपांकर के साथ दो अन्य लड़के भी थे.
दिल्ली के प्रॉपटी डीलर की बेटी से शादी की : दीपांकर ने फेसबुक के जरिये दिल्ली के एक प्रॉपर्टी डीलर की बेटी को अपने जाल में फंसाया और दोस्ती के कुछ ही दिनों के अंदर उससे शादी कर ली. काफी समय तक वह उस लड़की को झांसे में रखे रहा. बाद में उस लड़की को दीपांकर की हकीकत पता चली तो दीपांकर ने उसके साथ मारपीट भी की. इस मामले को लेकर पांडव नगर थाना में कांड संख्या 210/13 दर्ज किया गया. दीपांकर की असलियत सामने आने के बाद लड़की सदमे में आ गयी थी.
ऐसे खुद को पुलिस से बचाने की कोशिश कर रहा था : दीपांकर को पता था कि वह अपनी इन हरकतों की वजह से कभी भी पुलिस की गिरफ्त में आ सकता है. पुलिस से बचने के लिए वह कभी भी अपने असली पता पर फोन से बात नहीं करता था. वह अपने लोकेशन से दूर जाकर मोबाइल से बात कर वापस आ जाता. पुलिस जब उसके लोकेशन का पता करती तो उसे कहीं और का पता मिलता था. मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती पिछले तीन महीने से दीपांकर का पता लगा रहे थे. मोबाइल लोकेशन से पता नहीं चलने पर उसके लैपटॉप के आइपी नंबर से उसका लोकेशन ट्रेस किया गया और वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया.
एक मई को गयी थी टीम : दीपांकर का पता चलने पर दार्जलिंग और नेपाल पुलिस से मदद ली गयी. एसएसपी मनोज कुमार दार्जलिंग एसपी से लगातार संपर्क में थे. दीपांकर को बंगाल पुलिस ने पकड़ा. भागलपुर से पुलिस की टीम एक मई को सिलीगुड़ी पहुंची पर उसे जेल भेज दिया गया. उसे रिमांड पर लेने की अर्जी कोर्ट में दी गयी. कोर्ट ने दीपांकर के रिमांड की अर्जी स्वीकार करते हुए 12 मई को उसे पश्चिम बंगाल पुलिस के हवाले कर दिया. बंगाल पुलिस शुक्रवार की सुबह दीपांकर को साथ लेकर भागलपुर पहुंची. दीपांकर पर अन्य धाराओं के अलावा पॉक्सो (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस एक्ट) भी लगाया गया है.
एसएसपी ने की अपील
एसएसपी मनोज कुमार ने महिलाओं व युवतियों (खास कर टीनएजर्स) से अपील की है कि अल्पकालिक दोस्ती में विश्वास ने रखें और किसी अनजान के बहकावे में आकर कोई गलत कदम नहीं उठायें. उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों पर घ्यान दें और उनके साथ हमेशा खड़े रहें.
पूर्णिया की महिला बैंक प्रबंधक को भी फंसाया
दीपांकर कितना शातिर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने अपने से लगभग दस साल बड़ी महिला को फेसबुक पर फ्रेंड बनाकर फंसाया जो पूर्णिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया की मैनेजर थी. उसने महिला बैंक प्रबंधक को पहले जाल में फंसाकर उसका शारीरिक शोषण किया और बाद में उससे एक लाख अठहत्तर हजार रुपये भी ठग लिये. इस मामले में धमदाहा थाना कांड संख्या 188/14 में इलेक्ट्रॉनिक चैनल के फर्जी आइकार्ड के साथ गिरफ्तार कर दीपांकर को जेल भेजा गया था. वह लगभग छह महीने तक जेल में रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें