24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली नहीं मारी, तो मैं तुम्हें मार दूंगा

पुलिस के समक्ष बबन का खुलासा. पप्पू सोनार ने कहा कि अगर जयकिशन को नजदीक आने पर पप्पू सोनार ने जयकिशन शर्मा को पकड़ लिया हर्ष से कहा कि जितना गोली इसके सीने में धांसना है धंसा दो. बबन ने नजदीक से जयकिशन को गोली मार दी जो उसके सीने में लगी और वह वहीं […]

पुलिस के समक्ष बबन का खुलासा. पप्पू सोनार ने कहा कि अगर जयकिशन को

नजदीक आने पर पप्पू सोनार ने जयकिशन शर्मा को पकड़ लिया हर्ष से कहा कि जितना गोली इसके सीने में धांसना है धंसा दो. बबन ने नजदीक से जयकिशन को गोली मार दी जो उसके सीने में लगी और वह वहीं गिर पड़ा.
पुलिस को दी जानकारी में बबन सिंह ने कहा
भागलपुर : हर्ष उर्फ बबन सिंह ने पुलिस को बताया कि 27 जनवरी 2014 की शाम लगभग छह बजे वह गोशाला के पास बैठा हुआ था. तभी पप्पू सोनार अपनी पेशन प्रो बाइक से वहां पहुंचा और उसे बाइक चलाने के लिए कहा. हर्ष बाइक चलाने लगा और पप्पू पीछे बैठ गया. पप्पू ने हर्ष से कहा कि जैन पेट्रोल पंप चलना है.
पप्पू ने कहा कि जयकिशन शर्मा के साथ मारपीट करनी है क्योंकि उसने उसके साथी को मारा है. पेट्रोल पंप पहुंचने पर पप्पू ने हर्ष से कहा कि जयकिशन को गोली मारना है. यह सुन कर हर्ष घबरा गया और बाइक में पेट्रोल भराने के बाद वापस गोशाला लौट आया. लौटने के बाद पप्पू सोनार से उसकी बहस भी हुई. पप्पू सोनार बाइक स्टार्ट कर पेट्रोल पंप गया और वापस आकर हर्ष से कहा कि वह मोटरसाइकिल चलाये. हर्ष बाइक चलाने लगा और पप्पू उसके पीछे बैठ गया.
वे दोनों बाइक लेकर जयकिशन शर्मा के घर की तरफ चल दिये. पप्पू सोनार ने सिगरेट जलायी और हर्ष को हथियार देते हुए कहा कि जयकिशन शर्मा को अगर वह गोली नहीं मारेगा तो वह उसे मार देगा. पप्पू ने अपने हाथ में नाइन एमएम पिस्टल ले लिया. जयकिशन शर्मा गली की तरफ मुड़ा तो उसके पीछे भी एक आदमी था जो उसकी रेकी करते हुए आ रहा था. नजदीक आने पर पप्पू सोनार ने जयकिशन शर्मा को पकड़ लिया हर्ष से कहा कि जितना गोली इसके सीने में धांसना है धंसा दो. इतना कहने पर हर्ष ने नजदीक से जयकिशन को गोली मार दी जो उसके सीने में लगी और वह वहीं गिर पड़ा.
उसके बाद उसने बाइक स्टार्ट की और उसके पीछे जयकिशन की रेकी कर रहा व्यक्ति और पीछे पप्पू सोनार बैठा और तीनों ही वहां से भाग निकले. नया बाजार चौक आने पर हर्ष ने पिस्तौल और गाड़ी पप्पू सोनार को साैंप दिया और अपने घर चला गया. जाते-जाते पप्पू सोनार ने हर्ष को धमकी दी की अगर उसने इस हत्या के बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा. इस घटना के बाद हर्ष देवघर भाग कर चला गया और वहां के एक स्कूल में एडमिशन ले लिया. उस समय वह नाबालिग था.
पंकज ने तलवार से घायल किया था, उसे मार कर बदला लिया. हर्ष उर्फ बबन सिंह ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि जयकिशन की हत्या करने के बाद वह देवघर चला गया और 2015 में दुर्गा पूजा में वापस घर आया. उसी साल काली पूजा विसर्जन के दौरान आदमपुर कोयला घाट सड़क पर कपिल यादव एवं पंकज यादव ने उस पर तलवार से हमला किया जिससे उसके बायें हाथ की तर्जनी अंगुली कट गयी. उसी साल दिसंबर में दवाईपट्टी में पप्पू सोनार पर पंकज यादव और कपिल यादव ने हमला कर दिया. इस घटना के बाद हर्ष पप्पू सोनार से मिला.
हर्ष, पप्पू और रोहित साह ने मिल कर इसका बदला लेने का फैसला किया. पंकज और कपिल की वे खोज करने लगे. उन्नीस मार्च को पप्पू सोनार और रोहित के साथ हर्ष डिक्सन मोड़ से भाेलानाथ पुल की तरफ जा रहा था. तभी बस स्टैंड के पास गुमटी पर पंकज को सिगरेट पीते हुए उसने देखा. हर्ष और रोहित पंकज को मारने के लिए बाइक से उतर गये. दोनों आगे बढ़े तब तक पंकज अमरजीत होटल में घुस गया और किसी से बात करने लगा.
होटल में काफी लोग बैठे हुए थे. रोहित होटल के अंदर घुसा और पंकज को नजदीक से गोली मार दी जिससे वह वहीं गिर पड़ा. रोहित पप्पू की बाइक पर बैठ कर बजरंगबली मंदिर की ओर भागा. हर्ष पैदल भागा और मंदिर के पास वह भी उसी बाइक पर बैठ कर भाग निकला. इस घटना के बाद पप्पू सोनार और रोहित शहर के बाहर रहने लगे. हर्ष भी भागलपुर छोड़ इधर-उधर भटकने लगा. अखबार में हर्ष ने जब पढ़ा कि पप्पू और रोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तो वह काफी डर गया था.
दार्जलिंग की सैर छोड़ संजीव की हत्या की. हर्ष का कहना है कि वह रोहित और सुरखीकल के रहने वाले साेनू साह के साथ इस साल फरवरी में दार्जलिंग घूमने जा रहा था. तीनों आइ 10 गाड़ी से घूमने जा रहे थे. रास्ते में थे तभी सोनू के घर से कॉल आया कि सोनू के चाचा संजीव साह ने सोनू की पत्नी और मां से झगड़ा और गाली गलौज किया है.
यह सुनने के बाद सभी रास्ते से ही लौट गये. कुछ दिनों बाद साेनू ने एक देसी कट्टा रोहित को दिया और कहा कि चाचा संजीव साह को मारना है.
17 फरवरी को रोहित ने गैस के बहाने संजीव को तिलकामांझी बुलाया पर संजीव ने वहां जाने से मना कर दिया. दोबारा रोहित ने फोन कर संजीव के घर पर गैस के लिए आने की बात कही तो संजीव गैस देने के लिए तैयार हो गया. सोनू हर्ष एवं रोहित को बाइक पर बिठा कर साथ लेकर संजीव साह के घर के पास पहुंचा. साेनू पीछे रह गया और रोहित एवं हर्ष आगे बढ़ा. संजीव साह ने नीचे आकर जैसे ही दरवाजा खोला कि रोहित ने उसे गोली मार दी. गोली मारने के बाद हर्ष, रोहित और साेनू बाइक पर बड़ी खंजरपुर की तरफ भाग गये. उसके बाद हर्ष देवघर भाग निकला.
अफसोस हुआ कि अंकल को मार दिया
हर्ष ने पुलिस को बताया कि जब वह जयकिशन को मारने जा रहा था और जब उसे गोली मारी तो उसे पता नहीं था कि वह कौन हैं. जयकिशन की मौत के विरोध में निकले कैंडिल मार्च में हर्ष की बहन भी जा रही थी. उसने हर्ष को बताया कि उसकी सहेली के चाचा को किसी ने मार दिया है. हर्ष भी कैंडिल मार्च में पहुंचा. वहां उसने देखा कि जिसकी हत्या उसने की है वह उसकी बहन की सहेली के चाचा थे. हर्ष का कहना है कि उसे इस बात का बहुत अफसोस हुआ कि उसने अनजाने में बहन की सहेली के चाचा को ही मार दिया.
लाइ डिटेक्टर से गुजरना पड़ सकता है पप्पू सोनार को
एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि पप्पू सोनार को रिमांड पर लेने की पूरी कोशिश की जा रही है. पुलिस की कोशिश थी कि गुरुवार को ही उसे रिमांड पर लेकर हर्ष और उसको आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की जाती पर गुरुवार को पुलिस को इसमें सफलता नहीं मिली. एसएसपी ने कहा कि रिमांड पर लेने के बाद अगर पप्पू सोनार सच्चाई नहीं बतायेगा तो उसे लाई डिटेक्टर टेस्ट से गुजरना पड़ सकता है.
शिक्षक का बेटा है हर्ष गोरखपुर भागने की तैयारी कर रहा था
हर्ष ने पुलिस को बताया है कि वह गोरखपुर भागने की तैयारी कर रहा था तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया. हर्ष के पिता सत्येंद्र कुमार सिंह मध्य विद्यालय इंग्लिश फरका में शिक्षक हैं. मां डॉली देवी गृहणी हैं. बहन पटना में मेडिकल की तैयारी करती है. चाचा अनिल कुमार सिंह कॉलेज में शिक्षक हैं.
हर्ष ने एसकेपी विद्या विहार से आठवीं तक की पढ़ाई की है. उसने कहा है कि स्कूल के समय से ही उसे सिगरेट और कोरेक्स की आदत लग गयी थी. उसी दौरान उसकी दोस्ती रोमी से हुई जो पप्पू सोनार का छोटा भाई है. उसी के जरिये हर्ष और पप्पू में दोस्ती हो गयी. पप्पू हर्ष को कोरेक्स और सिगरेट देने लगा और दोनों में नजदीकी बढ़ गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें