21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएनबी की छात्रा का अपहरण सऊदी में बेच देने की धमकी

भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी की रहनेवाली टीएनबी की छात्रा सईदा शम्स का अपहरण करने के बाद उसके परिजनों को बदमाशों ने धमकाया और बेटी को वापस करने के बदले दो लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी. सईदा के परिजनों का कहना है कि वह टीएनबी कॉलेज में बीए का फॉर्म जमा करने […]

भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी की रहनेवाली टीएनबी की छात्रा सईदा शम्स का अपहरण करने के बाद उसके परिजनों को बदमाशों ने धमकाया और बेटी को वापस करने के बदले दो लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी. सईदा के परिजनों का कहना है कि वह टीएनबी कॉलेज में बीए का फॉर्म जमा करने के लिए 23 अप्रैल को कॉलेज गयी थी. उसके बाद से वह वापस नहीं आयी. उसे दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां खोजा गया पर पता नहीं चला.

सईदा के परिजनों ने बताया कि 28 अप्रैल को सुबह दस बजे दस लोग उनके घर में घुस आये और गाली-गलौज करते हुए घर का सारा सामान फेंक दिया. बदमाशों ने सईदा के परिजनों से कहा कि वे दो लाख रुपये देंगे तो सईदा को वापस कर दिया जायेगा. बदमाशों ने यह भी कहा कि सईदा शमशाद के पास है और पैसे नहीं मिलने पर वह उसे सऊदी में बेच देगा और सईदा के परिजनों को गोली मार देगा. सईदा के परिजनों ने उन बदमाशों में दो की पहचान की जिनमें इमामपुर का मो रिंकू और हबीबपुर का मो भोला खान शामिल है.
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई : सईदा के परिजनों का कहना है कि बेटी के अपहरण के बाद उसके घर में घुस कर धमकी देने वाले बदमाशों में से दो की पहचान होने पर उन्होंने हबीबपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी. उसमें पूरी बात बतायी गयी और दोनों का नाम भी लिख कर दिया गया पर पुलिस ने न तो सईदा को खोजने की कोशिश की और न ही दोनों बदमाशों को पकड़ने में रुचि दिखाई. सईदा के परिजन एसपी और आइजी से भी मिल चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें