गोपालपुर रेलवे ओवर िब्रज. दो जेसीबी व चालीस मजदूर लगा हटाया गया मलबा
Advertisement
140 साल पुराना ओवर ब्रिज जमींदोज
गोपालपुर रेलवे ओवर िब्रज. दो जेसीबी व चालीस मजदूर लगा हटाया गया मलबा भागलपुर व सबौर के बीच रेल दोहरीकरण में बाधक बन रहा गोपालपुर स्थित 140 साल पुराना रेल ओवर ब्रिज आखिरकार इतिहास बन गया. रविवार को रेल अिधकािरयों, पुलिस जवानों और ग्रामीणों की मौजूदगी में ओवर िब्रज को बारूद से उड़ा दिया गया. […]
भागलपुर व सबौर के बीच रेल दोहरीकरण में बाधक बन रहा गोपालपुर स्थित 140 साल पुराना रेल ओवर ब्रिज आखिरकार इतिहास बन गया. रविवार को रेल अिधकािरयों, पुलिस जवानों और ग्रामीणों की मौजूदगी में ओवर िब्रज को बारूद से उड़ा दिया गया.
भागलपुर : गोपालपुर स्थित जर्जर रेल ओवर ब्रिज आखिरकार इतिहास बन गया. रविवार की दोपहर 11:30 बजे एक तेज धमाके के साथ पुल जमींदोज हो गया. जमालपुर-भागलपुर के रेलवे के तकनीकी सेल के विशेषज्ञों की टीम और डेटोनेटर विस्फोट टीम की देखरेख में यह प्रक्रिया हुई.
ब्रिज को गिरता देखने के लिए गोपालपुर के हजारों लोगों की भीड़ सुबह से ही मौके पर जमा हो गयी थी. पुलिस ने एहतियातन लोगों को पुल से तीन सौ मीटर दूर रखा था. इस दौरान काफी संख्या में कहलगांव और भागलपुर की रेल पुलिस के अलावा जिला पुलिस के जवान मौके पर तैनात थे. लोग पुल के निकट नहीं जायें,
इसके लिए लगातार माइकिंग करायी जा रही थी. माैके पर डिप्टी चीफ कंस्ट्रक्शन जितेंद्र कुमार, डीएन कंस्ट्रक्शन विकास कुमार, केबी मीणा, भागलपुर रेलवे के एरिया मैनेजर आलोक कुमार सिंह और रेलवे के वरीय चिकित्सक डॉ सतेंद्र कुमार भी तैनात थे. सबौर की सीडीपीओ की भी तैनाती की गयी थी. स्थानीय लोग कोई दिक्कत ना करें, इसके लिए काफी संख्या में फोर्स की तैनाती की गयी थी. ब्रिज को तोड़ने के लिए सुबह 10:30 से शाम 3:30 बजे तक मेगा ब्लॉक लिया गया था. 125 किलो बारूद के साथ उसे उड़ाया गया था. यह ब्रिज दस मीटर लंबा और 5:30 मीटर चौड़ा था.
बता दें कि पुल को तोड़ने के पहले डायवर्सन बनाने को लेकर समाजसेवी दीपक सिंह के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने आवाज उठायी थी और सदर एसडीओ से मुलाकात भी की थी. लेकिन डायवर्सन बनाये बिना ही पुल को तोड़ दिया गया. अब भागलपुर आने के लिए इस इलाके के लोगों को गोराडीह मार्ग ही बचा है.
आज से शुरू होगा जायेगी नये ब्रिज निर्माण की प्रक्रिया. भागलपुर रेलवे के जूनियर इंजीनियर नीरज कुमार ने बताया कि सोमवार से नये ब्रिज का काम शुरू हो जायेगा. नया ब्रिज 7.5 मीटर चौड़ा और 25.2 मीटर लंबा होगा. इस ब्रिज के दोनों ओर पैदल पथ भी बनाया जायेगा. नये ब्रिज पर चार करोड़ की लागत आयेगी.
125 किलो बारूद लगा कर रेलवे के तकनीकी सेल की देख-रेख में टूटा पुल
पटरी क्षतिग्रस्त न हो इसके लिए बालू भरा बोरा व ट्रक के टायर रखे गये थे पुल के नीचे
नये ओवर ब्रिज के लिए आज से शुरू हो जायेगी प्रक्रिया आयेगी चार करोड़ की लागत
मची-रही यात्रियों में अफरा-तफरी
गोपालपुर रेलवे ब्रिज रविवार को तोड़े जाने को लेकर मेगा ब्लॉक लिया गया था. इस कारण स्टेशन पर यात्रियों के बीच अफरातफरी रही. मेगा ब्लॉक के कारण धुलियान पैसेंजर रद्द रही. लेकिन यात्री अन्य ट्रेनों के समय के बारे में पूछताछ केंद्र से पूछ रहे थे. मेगा ब्लॉक साढ़े तीन बजे पूरा हो गया था, इसके बाद भी यात्री काफी परेशान थे. जब वनांचल एक्सप्रेस चली तो पीरपैंती,कहलगांव आदि जगहों के यात्री राहत की सांस ली.
डबल लाइन के लिए किया जा रहा काम
गोपालपुर रेल ओवर ब्रिज को तोड़ने का रेल का एक ही मकसद है,सबौर से लेकर भागलपुर तक के रेलखंड को डबल करना. ओवर ब्रिज को तोड़ने के लिए आये जूनियर इंजीनियर नीरज कुमार ने बताया कि सबौर से भागलपुर डबल लाइन का काम तेजी से होगा. उन्होंने बताया कि अन्य जगहों पर यह काम हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement