तैयारी पूरी. ब्रिज उड़ाने के लिए आसनसोल से पहुंचा बारूद
Advertisement
आज टूटेगा गोपालपुर आरओबी
तैयारी पूरी. ब्रिज उड़ाने के लिए आसनसोल से पहुंचा बारूद गोपालपुर स्थित जर्जर रेलवे ओवरब्रिज को आज तोड़ा जायेगा. इसको लेकर रेलवे ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. आसनसोल से बारूद मंगा कर ब्रिज के पायों में भरा जा रहा है. दोपहर 10 बजे से शाम तीन बजे तक ब्रिज तोड़ने की र्कारवाई चलेगी. […]
गोपालपुर स्थित जर्जर रेलवे ओवरब्रिज को आज तोड़ा जायेगा. इसको लेकर रेलवे ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. आसनसोल से बारूद मंगा कर ब्रिज के पायों में भरा जा रहा है. दोपहर 10 बजे से शाम तीन बजे तक ब्रिज तोड़ने की र्कारवाई चलेगी.
भागलपुर : वैकल्पिक बाइपास पर गोपालपुर के पास रेलवे का ओवर ब्रिज रविवार को तोड़ा जायेगा. ब्रिज तोड़ने की कार्रवाई सुबह 10 बजे से तीन बजे तक चलेगी. पुलिस की सुरक्षा में ब्रिज को तोड़ा जायेगा.
इस दौरान लोगों को ब्रिज से लगभग 300 मीटर दूर रखा जायेगा. इसको लेकर जगह-जगह पोस्टर चिपकाया गया है और माइकिंग भी करायी गयी है. ब्रिज को तोड़ने के लिए पहले पाया को कुछ जगहों पर ड्रिल किया गया था. शनिवार को आसनसोल से बारूद पहुंचने पर ड्रिल किये गये स्थानों में बारूद भरा गया और ब्रिज को सील कर दिया गया.
ब्रिज के दोनों ओर बैरियर लगाने के साथ-साथ सड़क को बीचों-बीच खोदा गया है. इस वजह से दोपहिया वाहनों तक की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गयी है. ब्रिज को ब्लास्ट कर उड़ाया जायेगा. ब्रिज टूटने के साथ ही इसके स्थान पर नया ब्रिज का निर्माण शुरू हो जायेगा. नया ओवर ब्रिज बनने में चार माह लगेगा. इस पर चार करोड़ की लागत आयेगी.
बिना डायवर्सन बने तोड़ा जा रहा ब्रिज : इस ओवर ब्रिज तोड़ने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन कियाा है. इसके बाद प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक में तय हुआ था कि ब्रिज तोड़ने से वहां डायवर्सन बनेगा. मगर, डायवर्सन बने बिना ही ब्रिज तोड़ा जा रहा है. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि ब्रिज तोड़ने के लिए जिलाधिकारी से एनओसी मिल गया है. डायवर्सन पहले से बना है. ब्रिज टूटने के बाद डायवर्सन को मजबूत किया जायेगा.
वहीं जिच्छो के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक सिंह ने बताया कि रेलवे के इंजीनियर झूठ बोल रहे हैं. कोई डायवर्सन नहीं बना है. जब डायवर्सन ही नहीं है, तो किसे मजबूत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सदर अनुमंडलाधिकारी कुमार अनुज से बात हुई, जिसमें उनकी ओर से भरोसा मिला है कि लोगों को आने-जाने के लिए रास्ता मिलेगा.
ओवर ब्रिज तोड़ने को लेकर तैयारी पूरी हो गयी है. ब्रिज सुबह लगभग 11 बजे तोड़ा जायेगा. इसको लेकर पोस्टर चिपकाया गया है. माइकिंग करायी गयी है. पूरी रात पाये को ड्रिल कर उसमें बारूद भरा जायेगा. लोगों को 300 मीटर दूर रखा जायेगा. ब्रिज तोड़ने की कार्रवाई को लेकर सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक का सबौर और भागलपुर स्टेशन के बीच मेगा ब्लॉक लिया गया है.
जितेंद्र कुमार , डिप्टी चीफ इंजीनियर
रेलवे कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट, जमालपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement