24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी में की फायरिंग तो होगी कार्रवाई

भागलपुर : शादी समारोह में मस्ती के मूड में लाइसेंसी हथियार से फायरिंग करना अब महंगा पड़ सकता है. शादी समारोह में हथियार चमकाने और फायरिंग करने वालों पर पुलिस नजर रखेगी. ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी. एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि किसी को भी हथियार का लाइसेंस दिये जाने […]

भागलपुर : शादी समारोह में मस्ती के मूड में लाइसेंसी हथियार से फायरिंग करना अब महंगा पड़ सकता है. शादी समारोह में हथियार चमकाने और फायरिंग करने वालों पर पुलिस नजर रखेगी. ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी. एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि किसी को भी हथियार का लाइसेंस दिये जाने का यह मतलब नहीं है कि वे जहां चाहे फायरिंग कर दें.

उन्होंने कहा कि लाइसेंसी हथियार वाले सेल्फ प्रोटेक्शन के लिए ही उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. शादी समारोहों में फायरिंग पर रोक लगाने को लेकर एसएसपी जल्दी ही थानाध्यक्षों को निर्देश देंगे.

शादी समारोह में गोली चलने से हो चुकी है मौत
अपना रुतबा दिखाने के लिए शादी समारोह में गोली चलाना कितना महंगा पड़ सकता है इसका उदाहरण हाल ही में देखने के लिए मिला. पांच मई की रात अकबरनगर थाना क्षेत्र के छिट मकंदपुर में शादी समारोह में गोली चलने से दुल्हन के ममेरे भाई पिक्कू यादव की मौत हो गयी. पिक्कू मुंगेर का रहने वाला था और अपनी बहन की शादी में आया था.
… तो लौटते समय डीजे को जब्त किया जायेगा
रात दस बजे के बाद डीजे बजाने के मामले में भी पुलिस सख्त दिख रही है. तीन दिन पहले एसएसपी आवास के पास से रात ग्यारह बजे के बाद डीजे बजाने पर एसएसपी ने खुद दो डीजे को जब्त कर कार्रवाई का आदेश दिया था. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि डीजे को रोकने पर बारात में शामिल लोग पुलिस से उलझ जाते हैं. ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो इसकी भी तैयारी पुलिस ने कर ली है. रात दस बजे के बाद डीजे बजाने वालों को चिन्हित कर बारात के साथ जाते समय उन्हें नहीं रोका जायेगा.
जब वह बारात से लौटेगा उस समय डीजे जब्त कर कार्रवाई की जायेगी. एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि देर रात डीजे बजानेवालों को बख्शा नहीं जायेगा.
लाइसेंसी हथियार से भी शादी के मौके पर गोली चलाना आर्म्स रूल के खिलाफ
पांच मई की रात में अकबरनगर के छिट मकंदपुर में शादी समारोह में गोली चलने से एक की मौत हो गयी थी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें