पूर्णिया के बीकोठी प्रखंड में एक दंपती भी वज्रपात से झुलसे
Advertisement
आंधी-बारिश के बाद वज्रपात, चार मरे
पूर्णिया के बीकोठी प्रखंड में एक दंपती भी वज्रपात से झुलसे मधेपुरा में आंधी बारिश से तबाही, सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बरबाद भागलपुर : मंगलवार देर रात व बुधवार को कोसी व पूर्व बिहार में मूसलधार बारिश होने से मौसम ने करवट बदल लिया है. इस दौरान वज्रपात के चपेट में आकर कटिहार में […]
मधेपुरा में आंधी बारिश से तबाही, सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बरबाद
भागलपुर : मंगलवार देर रात व बुधवार को कोसी व पूर्व बिहार में मूसलधार बारिश होने से मौसम ने करवट बदल लिया है. इस दौरान वज्रपात के चपेट में आकर कटिहार में एक महिला व पूर्णिया में एक युवक की मौत हो गयी. जमुई में वज्रपात की चपेट में आने से महिला व आंधी में मकान गिरने के कारण उसके नीचे दब कर रेलकर्मी की मौत हो गयी. वहीं मधेपुरा में बारिश के साथ आयी आंधी ने भारी तबाही मचायी.
कटिहार में बुधवार सुबह हुई मूसलधार बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली. जिले के कुछ प्रखंडों में ओले भी पड़े. इससे आम की फसल को नुकसान हुआ है. वहीं वज्रपात से कोढ़ा थाना क्षेत्र के मकई पुर गांव में एक महिला सुनिता देवी की मौत हो गयी जबकि दो महिलाएं झुलस गयीं.
पूर्णिया के बीकोठी प्रखंड के पटरहा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 05 खुंटधार में बुधवार की सुबह वज्रपात से एक युवक की मौत हो गयी, वही एक दंपती स्पर्शाघात के कारण बुरी तरह झुलस गये. बनवारी मंडल का पुत्र कुलेश्वर मंडल (22) वज्रपात के कारण स्पर्शाघात से झुलस गया और बेहोश हो कर वहीं गिर गया. पत्नी व ग्रामीणों के
आंधी-बारिश के…
सहयोग से उसे उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दूसरी घटना में पटराहा के ही खूंट धार निवासी तुलेश्वर मंडल (30) व उसकी पत्नी काजल देवी (25) वज्रपात से झुलस गये. घायलों का उपचार अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है.
मधेपुरा में मंगलवार की रात व बुधवार की अहले सुबह आयी आंधी-बारिश ने भारी तबाही मचायी. आंधी बारिश से सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बरबाद हो गयी. खासकर इसका असर आम व लीची पर देखा गया. वहीं आंधी के कारण विद्युत प्रभावित तार गिरने से मुख्यालय स्थित पूर्वी बायपास के नवटोलिया में एक भैंस की मौत हो गयी. भैंस की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सहरसा मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएच-106 को घंटों जाम कर विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके अलावा जिले की जगहों पर ठनका व बिजली तार गिरने से आधा दर्ज मवेशी की मौत हो गयी.
सहरसा में बुधवार की देर रात तकरीबन दो बजे हवा के तेज झोंकों के साथ जमकर हुई बेमौसम बरसात से पूरा शहर पानी-पानी हो गया. सत्तरकटैया प्रखंड के भेलवा गांव में मंगलवार की देर रात तेज आंधी व बारिश से से दो लोगों के घर गिर गये, जबकि कहरा प्रखंड में मंगलवार को बारिश के दौरान हुए वज्रपात में रजौरा गांव एक मवेशी की मौत हो गयी.
आंधी में गिरा मकान
जमुई में बुधवार देर शाम अचानक आंधी तुफान और बारिश के दौरान हुए वज्रपात के चपेट में आने से गिद्धौर के तरी पहाड़पुर गांव में एक महिला निर्मला देवी की मौत हो गयी. वहीं आंधी के कारण झाझा मुख्य बाजार में अचानक एक मकान के गिर जाने से रेलकर्मी मो शमीम की मौत हो गयी. जबकि इसके चपेट में आने से दो व्यक्ति गंभीर से घायल गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement