अपराध. कारू साह कई आपराधिक मामले में था वांछित
Advertisement
घर पर बनी थी बैंक डकैती की योजना
अपराध. कारू साह कई आपराधिक मामले में था वांछित आदमपुर स्थित िबहार ग्रामीण बैंक में डकैती मामले के एक मुख्य आरोपी कारू साह को पुलिस ने 30 अप्रैल को िगरफ्तार कर लिया. भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के घंटाघर चौक स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की भागलपुर शाखा में 26 मई 2015 काे बैंक डकैती के […]
आदमपुर स्थित िबहार ग्रामीण बैंक में डकैती मामले के एक मुख्य आरोपी कारू साह को पुलिस ने 30 अप्रैल को िगरफ्तार कर लिया.
भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के घंटाघर चौक स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की भागलपुर शाखा में 26 मई 2015 काे बैंक डकैती के सरगना कारू साह को मोजाहिदपुर व आदमपुर थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 30 अप्रैल की सुबह छत्रपति चौक से गिरफ्तार किया. इसके पास से पुलिस को डकैती के रुपये भी मिले हैं. कारू साह मदनूचक मिरजान का निवासी है. पूछताछ में कारू साह ने अपना गुनाह कबूल किया है.
पूछताछ में कारू साह ने पुलिस को बताया कि बैंक डकैती की याेजना उसकी के घर में बनी थी. इसमें कन्हैया यादव और दूसरे गिरोह के लोगों को जोड़ा गया था. डकैती से पूर्व बैंक का दो दिनों तक रेकी की गयी थी. घटना को अंजाम देने के बाद कारू साह व कन्हैया यादव भाग कर दूसरे राज्यों में छिप कर एक साथ रहते थे. पुलिस काे मोबाइल लोकेशन में दोनों के साथ होने की सूचना मिल रही थी.
रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि कारू साह का आपराधिक चरित्र रहा है. लूटपाट, डकैती, रंगदारी, फिरौती आदि कई संगीन आपराधिक मामले में कारू वांछित था. कई थानाें में प्राथमिकी भी दर्ज है. बैंक से 49 लाख लूटे गये राशि में अबतक सवा आठ लाख रुपये पुलिस ने जब्त किया है. इस मामले में 19 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें एक दर्जन से अधिक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
बाकी लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि 26 मई 2015 की शाम साढ़े चार बजे हथियार से लैस एक दर्जन से अधिक नकाबपोश अपराधियों ने ग्रामीण बैंक की घंटाघर शाखा में डाका डाल 49 लाख 10 हजार 372 रुपये लूट लिये थे. अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर बैंक मैनेजर, कैशियर सहित सभी छह लोगों को बैंक के बाथरूम में बंद कर दिया था. इस दौरान कैशियर जय शेखर को अपराधियों ने मारपीट कर घायल कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement