पटना के मुसल्लहपुर हाट कदमकुआं की रहने वाली थी रीना माधुरी
Advertisement
प्रेम में मिला धोखा, पटना की युवती ने दे दी जान
पटना के मुसल्लहपुर हाट कदमकुआं की रहने वाली थी रीना माधुरी सहरसा के सौर बाजार के रहनेवाले हिमांशु कुमार से पिछले छह साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग तातारपुर के लालकोठी स्थित लॉज में रहता था हिमांशु, पुलिस ने लिया हिरासत में भागलपुर : पहले प्यार की बातें फिर शादी से इनकार. कुछ ऐसी […]
सहरसा के सौर बाजार के रहनेवाले हिमांशु कुमार से पिछले छह साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
तातारपुर के लालकोठी स्थित लॉज में रहता था हिमांशु, पुलिस ने लिया हिरासत में
भागलपुर : पहले प्यार की बातें फिर शादी से इनकार. कुछ ऐसी ही परिस्थिति का शिकार होकर पटना के कदमकुआं मुसल्लहपुर हाट की रहनेवाली रीना माधुरी ने जान दे दी. वह ढाई महीने की गर्भवती थी. रीना ने अपने प्रेमी सहरसा सौर बाजार के रहने वाले हिमांशु कुमार के तातारपुर स्थित लॉज के कमरे में पंखे में फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. घटना मंगलवार दोपहर लगभग सवा बारह बजे की है. पुलिस ने हिमांशु को हिरासत में ले लिया है. उस पर धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हिमांशु के पिता नेमानी सदा सहरसा के कहरा ब्लॉक में सीआइ हैं.
शादी से इनकार नहीं हुआ बरदाश्त : हिमांशु रीना से मिलने पटना जाया करता था और कई बार रीना भी हिमांशु के तातारपुर स्थित लॉज में आ चुकी थी. हिमांशु ने बताया कि सोमवार को वह रीना से मिलने पटना गया था. मंगलवार को सुबह दोनों साथ में भागलपुर पहुंचे. रीना हिमांशु से बार-बार शादी करने के लिए कह रही थी. पर हिमांशु शादी से इनकार कर रहा था. दोनों में इस बात को लेकर बहस भी हुई. हिमांशु ने कहा कि मंगलवार को दोपहर में वह नहाने गया और इसी दौरान रीना ने आत्महत्या कर ली.
अबॉर्शन नहीं कराना चाहती थी रीना
रीना और हिमांशु में कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मौका निकाल कर अक्सर दोनों मिला करते थे. रीना लगभग ढाई महीने की गर्भवती थी. हिमांशु रीना पर अबॉर्शन के लिए लगातार दबाव बना रहा था. हिमांशु का कहना है कि पहले रीना इसके लिए तैयार हो गयी थी पर बाद में उसने अबॉर्शन कराने से इनकार कर दिया. हिमांशु द्वारा शादी से इनकार किये जाने से नाराज रीना अबॉर्शन कराने से पीछे हट गयी और उसने अपनी जान दे दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement