बिहपुर : प्रखंड में रविवार को पंचायत चुनाव समाप्त होते ही सोमवार को वोट की रंजिश में नन्हकार गांव में मारपीट होने का मामला सामने आया. मारपीट में दोनों पक्षों से लोग घायल हुए. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने दोनों पक्ष बिहपुर थाना पहुंचे. मामले में एक पक्ष की ओर से गोपाल चौधरी ने पप्पू यादव, पंकज यादव,
मिथुन यादव, राजेश यादव व गुड्डू यादव को नामजद करते हुए राड व थ्रीनट के बट से उसके साथ मारपीट करने व उसकी पत्नी के कान की बाली छिनतई करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया है. दूसरे पक्ष की ओर से पंकज यादव ने दिये आवेदन में कहा है कि पड़ोसी सह जिप प्रत्याशी अन्नपूर्णा सोमवार को कुछ लोगों के साथ आयी और मारपीट करने लगी.बीच बचाव करने आया तो मुझे भी जख्मी कर दिया.