27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 दिनों तक शहर में लगन की धूम

भागलपुर : इस बार 10 दिनों तक शहर के मंदिरों व मोहल्लों में शहनाइयों की कतारें देखने को मिलेंगी. शहर के धर्मशाला, विवाह भवन, बैंड-बाजे, टेंट हाउस, केटरर आदि की बुकिंग साबित कर रही है कि 10 दिनों तक शहर शादी के रंग में डूबा रहेगा. शहर में 22, 25, 27 अप्रैल व चार मई […]

भागलपुर : इस बार 10 दिनों तक शहर के मंदिरों व मोहल्लों में शहनाइयों की कतारें देखने को मिलेंगी. शहर के धर्मशाला, विवाह भवन, बैंड-बाजे, टेंट हाउस, केटरर आदि की बुकिंग साबित कर रही है कि 10 दिनों तक शहर शादी के रंग में डूबा रहेगा. शहर में 22, 25, 27 अप्रैल व चार मई को 500 से अधिक जोड़े सात फेरे लेंगे.

बूढ़ानाथ मंदिर के प्रबंधक वाल्मीकि सिंह ने बताया कि 22 व 27 अप्रैल को 16 शादियां, चार मई को 10 जोड़े की शादी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया है. अभी रजिस्ट्रेशन जारी है. दल्लू बाबू धर्मशाला के सचिव अशोक जिवराजिका ने बताया के इस लगन में 25 अप्रैल के लिए सौ से अधिक लोग आ चुके हैं, जबकि 25 अप्रैल की बुकिंग फुल है. अभी 10 दिनों तक एक दिन छोड़ लगन है. देवी बाबू धर्मशाला के प्रबंध न्यासी शंकरलाल जैन ने भी इसी तरह की बात कही. झन्नन बैंड के संचालक मास्टर पप्पू ने बताया कि इन तिथि में उनकी बुकिंग फुल है.
उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में नाथनगर, मुंदीचक, कचहरी चौक, कोतवाली, राजेंद्र प्रसाद रोड, सिकंदरपुर में शादी होगी. सिंह ट्रेवल्स के संचालक संजीव सिंह बताते हैं कि 27 अप्रैल को पांच स्थानों के लिए गाड़ी की बुकिंग की गयी, जबकि चार मई को सात स्थानों के लिए गाड़ी की बुकिंग की गयी है. 22 अप्रैल को अधिकतर बुकिंग शहर के लिए की गयी है.
यहां लग सकता है जाम : बूढ़ानाथ चौक, स्टेशन चौक, मुख्य बाजार क्षेत्र, खलीफाबाग आदि स्थानों से अक्सर शादियों में बरात को गुजारी जाती है. इससे यहां जाम लगने की संभावना है. इन क्षेत्रों में डीजे व जेनरेटर के शोर से लोगों की नींद भी खराब हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें