21 से 24 अप्रैल तक दिखायी जायेगी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फिल्में
Advertisement
कला केंद्र में फिल्म फेस्टिवल कल से
21 से 24 अप्रैल तक दिखायी जायेगी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फिल्में भागलपुर : सांस्कृतिक संस्था आलय की ओर से पहली बार फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कला केंद्र में 21 से 24 अप्रैल तक होगा. इसमें दुनिया के सात नामी-गिरामी फिल्मों को प्रदर्शित किया जायेगा. उक्त जानकारी मंगलवार को कार्यक्रम निदेशक डॉ ओम सुधा एवं चैतन्य […]
भागलपुर : सांस्कृतिक संस्था आलय की ओर से पहली बार फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कला केंद्र में 21 से 24 अप्रैल तक होगा. इसमें दुनिया के सात नामी-गिरामी फिल्मों को प्रदर्शित किया जायेगा. उक्त जानकारी मंगलवार को कार्यक्रम निदेशक डॉ ओम सुधा एवं चैतन्य प्रकाश ने संयुक्त रूप से संवाददाताओं को दी. उन्होंने बताया कि इंट्री पास से फेस्टिवल में शामिल हो सकते हैं. इस फिल्म फेस्टिवल में कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगेगा. इसके लिए कला केंद्र में कोई भी इंट्री पास प्राप्त कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि भागलपुर के कलाकार बड़ी संख्या में सिनेमा की दुनिया में अभिनय से लेकर तकनीक तक का काम बखूबी निभा रहे हैं. ऐसे समय में इस फिल्म फेस्टिवल को कराने से लोग सिनेमा के विभिन्न आयामों से रु-ब-रु होंगे. इस फेस्टिवल में सात बहुभाषीय फिल्मों का चयन किया गया.
फेस्टिवल में भारत की पहली बोलती फिल्म हरिश्चंद्र के बनने की कहानी दिखायी जायेगी, तो हाल में व्यवसायिक रूप से सफल फिल्म बाहुबली भी प्रदर्शित करेंगे. डॉ ओम ने बताया कि अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों का चयन इसलिए किया है, ताकि दर्शक तकनीक और अभिनय के स्तर पर निरपेक्ष मूल्यांकन कर सकें. साथ ही चार मशहूर निर्देशकों करन जौहर, दिबाकर बनर्जी, जोया अख्तर, अनुराग कश्यप द्वारा बनायी गयी फिल्म बांबे टॉकिज भी प्रदर्शित की जायेगी.
पहले दिन 21 अप्रैल को मराठी फिल्म हरिश्चंद्राची फैक्टरी एवं हिंदी फिल्म मांझी द माउंटेनमैन, 22 को इरानी-कुरदिस भाषा में बेकस, हिंदी फिल्म बाहुबली द बिगनिंग, 23 को पारसियन भाषा में स्टॉर्म ऑफ सोराया, हिंदी फिल्म बांबे टॉकिज एवं 24 अप्रैल को अंग्रेजी में द पियानिस्ट फिल्म प्रदर्शित की जायेगी. इस मौके पर मनोज सिंह, सूरज, रंजीत, विक्रम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement