महावीर जयंती. निकाली गयी भव्य शोभायात्रा
Advertisement
लगा स्वयं उतर आये हों भगवान महावीर
महावीर जयंती. निकाली गयी भव्य शोभायात्रा भागलपुर : विश्व हिंसा और आतंक के दौर से गुजर रहा है. सर्वत्र भय और असुरक्षा का वातावरण है. ऐसे विषम दौर में भगवान महावीर के फैलाये अहिंसा का प्रकाश पूरे विश्व के लिए जरूरी है. परोपकार के प्रभाव से संकट दूर हो जाता है. समन्वय से समाज आगे […]
भागलपुर : विश्व हिंसा और आतंक के दौर से गुजर रहा है. सर्वत्र भय और असुरक्षा का वातावरण है. ऐसे विषम दौर में भगवान महावीर के फैलाये अहिंसा का प्रकाश पूरे विश्व के लिए जरूरी है. परोपकार के प्रभाव से संकट दूर हो जाता है. समन्वय से समाज आगे बढ़ता है. उक्त बातें आर्यिका सरसमती माताजी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मंगलवार को श्री चंपापुर दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र में भगवान महावीर जयंती पर कही.
दिगंबर जैन समाज व श्वेताम्बर जैन समाज के लोगों ने मंगलवार को धूमधाम से भगवान महावीर की जयंती को उत्सव के रूप में मनाया. सत्य व अहिंसा की नीति को व्यापक रूप से प्रचारित करने वाले महावीर की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी.
केसरिया व श्वेत परिधान से बना मनमोहक दृश्य : सबसे पहले चंपापुरी दिगंबर सिद्धक्षेत्र से भगवान महावीर के रथ को सजा कर कोतवाली स्थित दिगंबर जैन मंदिर लाया गया. दिगंबर जैन समाज की शोभायात्रा आगे-आगे चल रही थी. सबसे आगे जैन विद्यालय की छात्र-छात्राएं भगवान महावीर के संदेशों वाली तख्तियां हाथों में लेकर चल रहे थे.
सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु केसरिया व श्वेत परिधान में बैंड बाजा दल के साथ चल रहे थे. शोभायात्रा में शाकाहार को अपनाने का संदेश देती एक झांकी प्रदर्शित की गयी थी. कई श्रद्धालु बैंड -बाजे की धुन पर झूम रहे थे, तो कई भगवान महावीर के संदेश जीओ और जीने दो, अहिंसा परमो धर्म:, मांसाहार को त्यागो व शाकाहार को अपनाओं आदि नारे लगा रहे थे. कई श्रद्धालु फूलों से सजी पालकी पर महावीर को अपने कंधे पर ढो रहे थे.
शोभायात्रा कोतवाली चौक से गोशाला, चुनिहारी टोला, खलीफाबाग चौक, वेराइटी चौक, स्टेशन चौक होते हुए फिर कोतवाली चौक पर पूरी हुई. शोभायात्रा में महिला, पुरुष, बच्चे व बुजुर्गों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सिद्धक्षेत्र मंत्री सुनील जैन ने श्रद्धालुओं व आम लोगों को कहा कि अहिंसा व शाकाहार जो अपनायेंगे, उनका जीवन कभी दु:खदायी नहीं होगा. कटुता, वैमनस्य, सामाजिक समरसता को नष्ट करता है.
भगवान महावीर जयंती समारोह में दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र के मंत्री सुनील जैन, श्रीगोपाल जैन, विजय जैन, श्रीचंद पाटनी, प्रकाश बड़जात्या, निर्मल कुर्मावाला, आलोक बड़जात्या, गंभीरमल बड़जात्या, उत्तम पाटनी, सज्जन विनायका, संजय जैन आदि शामिल थे. शोभायात्रा में श्वेतांबर समाज के विवेक दुग्गड़, पंकज जैन, प्रदीप जैन, तरुण सहेला, प्रभात जैन, तरुण जैन, विशाल जैन, गणेश बोथरा, अशोक जैन आदि शामिल हुए.
जगह-जगह हुआ स्वागत : शोभायात्रा जैसे ही कोतवाली पहुंची, वहां लोगों ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया. श्रद्धालुओं के स्वागत का सिलसिला गोशाला, चुनिहारी टोला में चलता रहा. शोभायात्रा में स्वास्तिक लगे झंडे से भी जैन समाज के लोग आम लोगों का स्वागत कर रहे थे. मार्ग में भगवान महावीर की आरती की जा रही थी. शोभायात्रा मार्ग में स्टेशन चौक, कोतवाली में तोरण द्वार सजाया गया था.
जयंती पर विविध आयोजन : श्री चम्पापुर दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र में भगवान महावीर की जयंती मध्यप्रदेश, राजस्थान, बंगाल, झारखंड आदि से आये श्रद्धालुओं ने धूमधाम से मनाया. 11 फुट की श्वेत पाषाण की खड़गासन महावीर प्रतिमा का मस्तकाभिषेक 1008 कलशों से किया गया. विश्व कल्याण के लिए स्वर्ण कलश से शांति धारा पाठ हुआ. कोतवाली चौक स्थित जैन मंदिर में भी दोपहर दो बजे मस्तकाभिषेक हुआ. शाम में आरती हुई. इस दौरान सामूहिक भोज हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement