24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पेशल पैकेज से बनेगा एनएच 80, जल्द होगा टेंडर

अपर महानिदेशक की रिपोर्ट पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने लिया फैसला एनएच 80 की वर्तमान स्थिति एनएच 80 सड़क की स्थिति अच्छी नहीं है. भागलपुर से पीरपैंती जाने के पहले लोगों को दस बार सोचना पड़ता है. भागलपुर आने में हड्डी चटक जाती है. सड़क से होकर गुजरना नारकीय जैसी यातना देता है. […]

अपर महानिदेशक की रिपोर्ट पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने लिया फैसला

एनएच 80 की वर्तमान स्थिति
एनएच 80 सड़क की स्थिति अच्छी नहीं है. भागलपुर से पीरपैंती जाने के पहले लोगों को दस बार सोचना पड़ता है. भागलपुर आने में हड्डी चटक जाती है. सड़क से होकर गुजरना नारकीय जैसी यातना देता है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ है. पूरे क्षेत्र के लोग जर्जर सड़क की मुसीबत झेल रहे हैं. इसका बुरा असर उद्योग-धंधे पर पड़ रहा है.
भागलपुर : भागलपुर को मोकामा-फरक्का से जोड़नेवाली एनएच 80 सड़क अब नये सिरे से बनेगी. अपर महानिदेशक बीएन सिंह के भागलपुर से लौटने और दिल्ली में सौंपी गयी रिपोर्ट पर सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने सोमवार को यह बड़ा फैसला लिया है. घोरघट से लेकर मिरजाचौकी के बीच लगभग 93 किमी लंबी एनएच 80 सड़क का निर्माण स्पेशल पैकेज से होगा. महानगर के तर्ज पर लोगों को
स्पेशल पैकेज से…
चलने के लिए एनएच 80 मिल सकेगा. बता दें कि इस बार पूरे 93 किलोमीटर सड़क के लिए एक ही टेंडर होगा. अब तक इस सड़क के लिए टुकड़ों में टेंडर निकाला जाता रहा है. इस कारण कुछ हिस्से में सड़क बनती है, तो कहीं नहीं बनती है.
फोरलेन से पहले बनेगा एनएच 80 :
शहर के दक्षिण में फोरलेन बनना है. फोरलेन बनने से पहले एनएच 80 का निर्माण होगा. वर्तमान में प्रस्तावित फोरलेन का सर्वे हो गया है. मंजूरी भी मिल गयी है. डीपीआर बन रहा है. भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू होनी है. एनएच 80 बनने के बाद से घोरघट से भागलपुर होकर मिरजाचौकी तक सरपट गाड़ियां दौड़ सकेंगी. इधर, बाइपास का भी निर्माण की कार्य प्रगति तेज है, जो जीरोमाइल और दोगच्छी में एनएच 80 को जोड़ती है. यह जब बन कर तैयार होगा और एनएच 80 भी बन जायेगा, तो आवागमन में असुविधा नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें