लोदीपुर थाना क्षेत्र के माछीपुर बगीचा के पास की है घटना
Advertisement
शिक्षक को लाठी से पीटा चाकू मारा, गंभीर
लोदीपुर थाना क्षेत्र के माछीपुर बगीचा के पास की है घटना पीपरा काली स्थान के रहने वाले शिक्षक से की छिनतई भागलपुर : भागलपुर लोदीपुर थाना क्षेत्र के माछीपुर बगीचा के पास पीपरा काली स्थान के शिक्षक पूरन ठाकुर के साथ बदमाशों ने छिनतई की और पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना […]
पीपरा काली स्थान के रहने वाले शिक्षक से की छिनतई
भागलपुर : भागलपुर लोदीपुर थाना क्षेत्र के माछीपुर बगीचा के पास पीपरा काली स्थान के शिक्षक पूरन ठाकुर के साथ बदमाशों ने छिनतई की और पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना रविवार की रात लगभग आठ बजे की है. तीन बदमाशों ने शिक्षक के ऊपर पहले लाठी से हमला किया उसके बाद चाकू से चेहरे पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल शिक्षक को इलाज के लिए मायागंज लाया गया. लोदीपुर थाना को मौखिक रूप से सूचना दे दी गयी है.
एक को पहचान लिया पर नाम नहीं बता पा रहे. शिक्षक पूरन ठाकुर ने कहा कि उसपर हमला करने वाले तीनों बदमाशों ने चेहरे को ढक रखा था. उसमें से एक का चेहरे से कपड़ा हट गया और उसे उसने पहचान लिया पर उसका नाम वह नहीं बता पा रहे. शिक्षक का कहना है कि उसके सामने आने के बाद वह उसे पहचान लेंगे.
बैग, गले का चेन छीन लिया. 42 साल के शिक्षक के पास एक बैग था जिसमें कुछ पैसे थे. वह बदमाश ने छीन लिया. उसके अलावा गले का चेन और अंगूठी भी छीन लिया. शिक्षक के परिजनों का कहना है कि उन बदमाशों में से एक को उन्होंने पहचान लिया, शायद इसी से उनको मारने के इरादे से हमला कर दिया ताकि उस बदमाश की पहचान कहीं पता नहीं चल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement