24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाथनगर में तनाव की अफवाह

प्रशासन व स्थानीय लोगों ने शांतिपूर्ण संपन्न कराया जलसा भागलपुर : नाथनगर के चंपानगर मृग्यास चौक पर सड़क पर सलाना उर्स का जलसा करने को लेकर शरारती तत्वों ने तनाव की अफवाह उड़ा दी. इसकी सूचना प्रशासन को मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गयी. पुलिस फोर्स के […]

प्रशासन व स्थानीय लोगों ने शांतिपूर्ण संपन्न कराया जलसा

भागलपुर : नाथनगर के चंपानगर मृग्यास चौक पर सड़क पर सलाना उर्स का जलसा करने को लेकर शरारती तत्वों ने तनाव की अफवाह उड़ा दी. इसकी सूचना प्रशासन को मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गयी. पुलिस फोर्स के तैनाती के बाद शांतिपूर्वक जलसा कार्यक्रम संपन्न हुआ. नाथनगर इंसपेक्टर कैशर आलम ने बताया कि यहां किसी तरह की तनाव की बात नहीं है. प्रशासन की ओर से दंगा निरोधक दस्ता ने गश्त किया. इसी को लेकर किसी शरारती तत्वों तनाव की अफवाह उड़ा दी होगी.
क्या था मामला. मृग्यासचौक पर जलसा का आयोजन किया गया था. शांति समिति के सदस्य नेजाहत अंसारी ने बताया कि शाम में मखदूम शाह दरगाह पर लोगों ने चादरपोशी की थी. यहां तीन साल से सलाना उर्स के मौके पर जलसा का आयोजन किया जाता है. लक्ष्मीनारायण लेन में अष्टयाम संकीर्त्तन का आयोजन किया गया था.
अष्टाम संकीर्त्तन वाले स्थान से कलश यात्रा निकलनी था. सड़क पर जलसा के लिए कुरसी लगाने को लेकर लोगों को कुछ दिक्कत महसूस हो रही थी. बाद में जलसा कराने वाले युवकों ने सहयोग कर कलश यात्रा को शांतिपूर्वक निकाल दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें