27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली लगी महिला मरीज को डिस्चार्ज करने का विरोध

भागलपुर : गोली लगने गंभीर रूप से घायल महिला मरीज को जेएलएनएमसीएच के सर्जरी विभाग में तैनात चिकित्सक ने जबरदस्ती डिस्चार्ज कर दिया. परिजनों ने इसका विरोध करते हुए हास्पिटल के अधीक्षक को लिखित शिकायत की. इधर जानकारी मिलते ही महिला मरीज के वार्ड में पहुंचे सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ यू नाथ ने तत्काल […]

भागलपुर : गोली लगने गंभीर रूप से घायल महिला मरीज को जेएलएनएमसीएच के सर्जरी विभाग में तैनात चिकित्सक ने जबरदस्ती डिस्चार्ज कर दिया. परिजनों ने इसका विरोध करते हुए हास्पिटल के अधीक्षक को लिखित शिकायत की. इधर जानकारी मिलते ही महिला मरीज के वार्ड में पहुंचे सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ यू नाथ ने तत्काल ही डिस्चार्ज स्लिप को रद्द करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि स्वस्थ हाेने तक महिला मरीज वार्ड में भरती रहेगी.

लोदीपुर थानाक्षेत्र के समरसपुर गांव निवासी पुष्पलता देवी के पीठ में गोली लगी थी. घायलावस्था में उन्हें मायागंज हास्पिटल ले जाया गया, जहां आपरेशन के जरिये उनके पीठ से गोली निकाली गयी थी. अधीक्षक से की गयी शिकायत में पुष्पलता देवी ने आरोप लगाया कि उक्त मामले में घायल उनके बेटे उत्तम कुमार व बेटी मिठी कुमारी को भी सर्जरी विभाग में तैनात चिकित्सक डॉ राकेश कुमार ने मंगलवार(12 अप्रैल) को जबरदस्ती डिस्चार्ज कर दिया.

पुष्पलता ने आरोप लगाया कि डाक्टर ने उन्हें बुधवार को जबरदस्ती डिस्चार्ज करने लगे जबकि उन्हें गोली का जख्म दर्द दे रहा है.

भागलपुर : लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट और रेडियोलॉजिस्ट बुधवार को पंचायत चुनाव की ट्रेनिंग में गये तो जेएलएनएमसीएच में डायलिसिस सेवा ठप हो गयी और वृद्धों के लिए बनाया गया दवा काउंटर बंद हो गया. इससे ओपीडी में महिला, पुरुष व वृद्ध मरीजों की भीड़ बढ़ गयी. लोग कड़ी धूप में घंटों परेशान रहे. बुधवार को मायागंज हास्पिटल में तैनात लैब टेक्निशियन श्याम सुंदर के चुनावी ट्रेनिंग में जाने से बुधवार को मेडिसिन विभाग में होनेवाली डायलिसिस सेवा, टीएमटी, पीएफटी जांच ठप हो गयी. एक मरीज डायलिसिस के लिए आया था, लेकिन उसका नहीं हो सका. करीब आधा दर्जन इसीजी जांच वार्ड में तैनात नर्स दमयंती कुमारी ने की.
आउटडोर ओपीडी में तैनात फार्मासिस्ट संजय कुमार चौधरी नहीं थे तो ओपीडी बिल्डिंग में बने दवा वितरण के दो काउंटर को बंद करना पड़ा. दवा के स्टाेरर निरंजन कुमार सिंह व फार्मासिस्ट धनेंद्र कुमार सिंह भी चुनावी ट्रेनिंग में गये थे जिससे बुधवार को अस्पताल में दवा वितरण से लेकर दवा आपूर्ति भी बुरी तरह से प्रभावित रहा. रेडियाेलाजिस्ट प्रवीण कुमार सिंह भी पंचायत चुनाव की ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए गये थे जिससे एक्सरे का कामकाज तो रुका नहीं लेकिन कुछ हद तक प्रभावित जरूर रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें