भागलपुर: इस बार मकर संक्रांति का योग दो दिन बन रहा है. हर वर्ष 14 जनवरी को मनाया जाने वाला मकर संक्रांति का पर्व इस बार 14 और 15 दोनों को मनाया जायेगा. क्योंकि काशी पंचांग के मत के अनुसार 14 को शाम के 7.09 मिनट पर संक्रांति का प्रवेश हो रहा है जो 15 जनवरी बुधवार को 11.03 मिनट तक रहेगा. इस कारण ज्यादातर लोग 15 को ही मकर संक्रांति मनायेंगे.
हालांकि पंडितों का मानना है 14 से संक्रांति मान्य होगा. साथ ही दान पुण्य 15 जनवरी को सुबह 11.03 तक किया जायेगा. मान मंदिर के पंडित रमेश झा का कहना है कि इसे पुण्यकाल माना गया है. इसलिए दान- पुण्य सुबह ही होगा. पंडित अवधेश ठाकुर कहते हैं कि रात्रि में प्रवेश के कारण इस दिन कोई पुण्य काल नहीं है.
इसलिए 15 जनवरी को ही पुण्यकाल है. मकर संक्रांति भी इसी दिन होना चाहिए. हालांकि विश्वविद्यालय पंचांग में 14 क ो ही पुण्यकाल माना जा रहा है. वहीं पंडित रामविलास पांडे ने बताया इस बार दोनों दिन संक्रांति मना सकते हैं. शाम 7.09 से संक्रांति का प्रवेश होने के कारण 14 को भी इस संक्रांत प्रवेश के बाद मनाया जा सकता है.