पहली पत्नी ने थाना में लगायी गुहार, पुलिस ने कराया मुक्त
Advertisement
रेलवे ड्राइवर को दूसरी पत्नी के घरवालों ने किया कैद
पहली पत्नी ने थाना में लगायी गुहार, पुलिस ने कराया मुक्त पहली पत्नी के रहते जनवरी में कर ली थी दूसरी शादी शादी के बाद से ही दूसरी पत्नी को भी दे रहा था धोखा कहलगांव : भोलसर एकचारी निवासी साहिबगंज में पदस्थापित रेलवे के जूनियर ड्राइवर जितेंद्र मंडल ने पहली पत्नी के रहते शहर […]
पहली पत्नी के रहते जनवरी में कर ली थी दूसरी शादी
शादी के बाद से ही दूसरी पत्नी को भी दे रहा था धोखा
कहलगांव : भोलसर एकचारी निवासी साहिबगंज में पदस्थापित रेलवे के जूनियर ड्राइवर जितेंद्र मंडल ने पहली पत्नी के रहते शहर के कागजी टोला निवासी प्रकाश सहनी की बेटी राधा से इसी वर्ष जनवरी में शादी कर ली. शादी के बाद से ही वह फरार था. सोमवार देर शाम ट्रेन से उतरते ही राधा के परिवार वालों ने जितेंद्र को कहलगांव स्टेशन पर पकड़ लिया और अपने घर ले जा कर एक कमरे में बंद कर दिया. रास्ते से ही जितेंद्र ने अपने साला शत्रुघ्न को फोन कर पकड़े जाने की सूचना दी.
काफी खोजबीन के बाद पता चला कि जितेंद्र को दूसरी पत्नी के परिवार वालों ने कागजी टोला स्थित घर में बंद कर रखा है. इधर पहली पत्नी पति की बेवफाई पर विलख-विलख कर रो रही थी. फिर उसने पति को मुक्त कराने के लिए कहलगांव थाना में गुहार लगायी. इसके बाद पुलिस ने जितेंद्र को दूसरी पत्नी के घर से मुक्त कराया.
सैतपुर कुलकुलिया निवासी कृष्णदेव की पुत्री अंशु देवी के बड़े भाई शत्रुघ्न ने बताया कि दो वर्ष पूर्व जितेंद्र से उसकी बहन की शादी हुई थी. उसके पिता ने पांच लाख नगद, मोटर साईकिल, जेवरात, घर के साजो सामान उपहार में देकर अंशु को विदा किया था. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. अंशु को एक वर्ष का बेटा पीयूष भी है. जितेंद्र ने कब और कहां दूसरी शादी कर ली, हम लोगों को पता भी नहीं चला.
वहीं अंशु ने कहा कि जितेंद्र का घर पास ही भोलसर एकचारी गांव में है. राधा के घर वालों ने बिना कोई जानकारी लिये कैसे इससे अपनी बेटी की शादी कर दी. वहीं कागजी टोला निवासी प्रकाश सहनी ने कहा कि जितेंद्र ने मेरी बेटी राधा से कहलगांव के जागेश्वनाथ महादेव मंदिर में इसी साल 25 जनवरी को शादी की है. प्रमाण के तौर पर उसने विवाह की तसवीर भी दिखायी. जितेंद्र ने भी दूसरी शादी करने की बात स्वीकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement